उत्तराखंड के कबड्डी एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने एलान किया है कि आगामी राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम भाग लेगी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में से ही राज्य के लिए टीम का चयन किया गया है. गत महीने फरवरी में हुई प्रतियोगिता में से ही बेस्ट खिलाड़ियों को चुना गया था और उन्हें ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा.
अल्मोड़ा की चार खिलाड़ी करेगी हरियाणा में प्रदर्शन
हरियाणा में आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होना है. यह आयोजन 23 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. उत्तराखंड राज्य की कबड्डी टीम का चयन भी हरिद्वार में होने कैंप के लिए ऊधमसिंह नगर में ही किया गया था. वहीं हरिद्वार में होने वाले कैंप के लिए अल्मोड़ा जिले से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
इस मौके पर अध्यक्ष बिट्टू ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि, ‘जिसमें से चार खिलाड़ी नेहा बिष्ट, पूजा मेहरा, श्रुति रौतेला और ममता का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन के कारण इन्होने यह मुकाम पाया है और इन्हें खूब बधाई है.’
राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम हुई रवाना
बता दें खिलाड़ियों कि इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के कोच प्रदीप जोशी, लियाकत अली, कुंदन कनवाल, आलोक वर्मा, आनंद बिष्ट, ईश्वर बिष्ट, यशोदा काण्डपाल, नितिन बिष्ट, कमलेश सिंह सतवाल आदि खेल प्रेमियों ने ख़ुशी व्यक्त की है और आने वाले भविष्य के लिए बधाई भी दी है.
बता दें कि हरियाणा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम कल ही रवाना हो चुकी है. इसके लिए टीम ने काफी तैयारी की है. रवानगी के समय कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने झंडा दिखाकर रवाना किया था.
इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक पोखरिया, रोहित शैली, हेम जोशी, अशोक सिंह, देवेन्द्र कर्नाटक, ऋतिक बिष्ट, प्रकाश सिंह मेहता, गौरव अवस्थी सहित अनेकों समर्थकों और एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.