महाराष्ट्र की कबड्डी खिलाड़ी पूजा पाटिल शानदार खेल की वजह से अच्छी पहचान रखती है. एक ट्रेनिंग के दौरान पूजा काफी चोटिल हो गई थी. इसके बाद उन्हें मनपा अस्पताल में ले जाया गया था. जहां उनके घुटने में चोट बताते हुए डॉक्टर्स ने उनके घुटने का ऑपरेशन किया था. इस गम्भीर सर्जरी के बाद उन्होंने फिर से मैदान में कदम रखा है और खेलना शुरू किया है.
कबड्डी खिलाड़ी पूजा पाटिल की मैदान में वापसी
काफी लम्बे समय के बाद पूजा पाटिल फिर से मैदान में लौटी है. बता दें राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के लिए जून 2022 में वह ट्रेनिंग में थी. इस दौरान 24वर्षीय पूजा का बायाँ घुटना चोटिल हो गया था. इसके बाद वह किसी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सर्जरी होने के बाद वह फिर एक बार मैदान में लौट आई है. पूजा पाटिल ने अपना इलाज मनपा संचालित कांदिवली स्थित भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल में शुरू किया था. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित घोंड ने उनका ऑपरेशन सफलता पूर्वक पूर्ण किया था. उनकी टीम ने जांच में पाया कि उनके घुटने के स्नायुबंधन पूरी तरीके से खत्म हो चूका है. इसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी.
बाएँ घुटने में चोट के चलते थी मैदान से बाहर
वहीं डॉक्टर अमित ने बताया कि पूजा एक खिलाड़ी है और उनका करियर इसी पर रुका हुआ है. इसे देखते हुए टेलिस्कोप के माध्यम से सर्जरी करने का निर्णय लिया गया था. एक एथलीट होने के नाते पूजा को उच्च और चिकित्सा गुणवत्ता के लिए लिंगामेंट इम्प्लांट की जरूरी भी थी. इसके बाद सर्जरी पूरी तरीके से सफल होने के बाद डॉक्टर्स की देखरेख में ही उन्होंने खुद का ख्याल रखना शुरू किया था.
अब जब वह पूरे जोश के साथ फिर से मैदान में लौटी है तो वह चाहती है कि वह हर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी जीत को सुनिश्चित करें. बता दें पूजा पाटिल टीम कि नवोदित खिलाड़ी है और वह बेहतरीन खेल से सभी को अपना मुरीद बना चुकी है.