ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंकबीरधाम में कबड्डी प्रतियोगिता, हर तीन महीने में होता आयोजन

कबीरधाम में कबड्डी प्रतियोगिता, हर तीन महीने में होता आयोजन

कबीरधाम में कबड्डी प्रतियोगिता, हर तीन महीने में होता आयोजन

Image Source : Google

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका फाइनल मुकाबला खेल अगया था. जिसमें बेवरा टीम और ममता क्लब के बीच मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में काफी रोमांचक क्षण देखने को मिला था. वहीं इस दौरान कई दर्शक और मुख्य अतिथि इस मैच को देखने के लिए शामिल हुए थे. वहीं प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहनी वाली टीमों को पुरुस्कृत किया गया था.

कबीरधाम में हर तीन महीने में होती है प्रतियोगिता

बता दें पहले स्थान पर बेवरा की टीम रही थी. वहीं दूसरे स्थान पर ममता क्लब ए की टीम रही थी. वहीं तीसरे स्थान पर ममता क्लब सी रही थी. इसके साथ ही चौथा स्थान गांगपुर की टीम ने प्राप्त किया था. वहीं सबसे अच्छे खिलाड़ी का खिताब सूरज गहरे को मिला था. वहीं बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड समीर निषाद और बेस्ट रेडर का अवार्ड ग्राम बेवरा को मिला था. बेवरा टीम के डिगेश राजपूत को मिला था.

वहीं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भी मौजूद रहे थे. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष शाहिद खान ने बच्चों को खेल से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के हाथ में मोबाइल से ज्यादा अच्छा खेल का इक्विपमेंट लगता है. वहीं बच्चों को पढ़ाई के साथ उन्हें खेल में भी अवसर ढूँढने चाहिए. खेल से बच्चों का शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है.

मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि, ‘बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए तीन माह में हर बार इस तरीके का आयोजन किया जाता है. ब्लॉक कबड्डी संघ के सचिव प्रांजल बंजारे ने कहा कि ममता क्लब और बेमेतरा जिला कबड्डी संघ द्वारा यह आयोजन किया गया था.’  इससे खिलाड़ियों को नया मंच प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका भी मिल रहा है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख