ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंखिलाड़ी दलबीर सिंह ने गंवाया पैर, हारी कबड्डी की जंग

खिलाड़ी दलबीर सिंह ने गंवाया पैर, हारी कबड्डी की जंग

खिलाड़ी दलबीर सिंह ने गंवाया पैर, हारी कबड्डी की जंग

Image Source : Google

पंजाब में लुधियाना के युवा खिलाड़ी का कबड्डी खेला खत्म हो गया. हम बात कर रहे हैं धैपाई गांव के कबड्डी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिन्होंने बचपन से ही कबड्डी खिलाड़ी बनने का सपना सोचा था. लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और उनका कबड्डी खेलना छूट गया. दरअसल पंजाब में उनकी ख्याति कबड्डी खिलाड़ी के रूप में काफी बढ़ने लगी थी जिसके चलते कुछ बदमाशों को उनकी उपलब्धि खल रही थी.

दलबीर सिंह ने कबड्डी छोड़ी, एक हादसे ने बनाया दिव्यांग

प्रसिद्धि को देखते हुए बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उनको गंभीर चोटें आई थी. लुधियाना की ही एक अस्पताल में उनका इलाज हुआ लेकिन पता चला उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया. जिंदगी और मौत से लड़ते हुए उनका इलाज तो हुआ लेकिन उनका एक पैर काटना पड़ा. जिसके चलते उन्होंने कबड्डी के करियर को ही छोड़ दिया. दलवीर के पिता एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं और बहुत तंगी के साथ परिवार का पेट पालते हैं.

उनके पिता ने बताया कि वही हमारे परिवार का एकमात्र सहारा था जिसने कबड्डी के जुनून से हमारे सपने को पूरा करने का मन बनाया था. बता दे दलवीर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भी तैयार था लेकिन उससे पहले ही उनका दुर्घटना में पैर कट जाना उनके उनके करियर पर फुल स्टॉप लगा गया.

दलवीर के परिवार के लिए कुछ नहीं बचा है. सिर्फ उनके कमरे में रखी ट्रॉफी और पदक है. बता दें दलवीर का बचपन से ही सपना था कि वह कबड्डी में भारतीय टीम का नेतृत्व करें और भारतीय टीम के लिए बड़े से बड़े टूर्नामेंट में पदक लेकर आएं लेकिन अब यह सिर्फ उनका सपना ही बनकर रह गया और आने वाले समय में भी उनके लिए अब कोई आसरा नहीं बचा है. परिवार वालों को और दलवीर को सरकार से आशा है कि वह उनकी मदद करेंगे और उन्हें आर्थिक तंगी से बाहर निकालेंगे.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख