ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयकल के दो मैच ने बदला पॉइंट टेबल का हाल, जानिए किन...

कल के दो मैच ने बदला पॉइंट टेबल का हाल, जानिए किन टीमों में हुआ बदलाव

कल के दो मैच ने बदला पॉइंट टेबल का हाल, जानिए किन टीमों में हुआ बदलाव

प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ में कल दो मैच खेले गए थे जिसमें पहले मैच में पुनेरी पलटन और यू मुम्बा के बीच करीबी मुकाबला देखा गया. पुनेरी ने दो पॉइंट्स के अंतर से मैच जीता और इस सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा था. पलटन के कप्तान फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने चार-चार रेड पॉइंट्स हासिल किए तो वहीं असलम इनामदार ने सबसे अधिक नौ पॉइंट्स हासिल किए.

कल के दो मैच के बाद क्या है पॉइंट टेबल का हाल

वहीं दूसरे मैच में यूपी योद्धाज ने बेंगलुरु बुल्स को सात पॉइंट्स से हराया. बेंगलुरु एक समय 15 से अधिक पॉइंट्स से मैच हार रही थी. यूपी के दिग्गज खिलाड़ी परदीप ने शानदार परफॉरमेंस दिखाई. सीजन की दूसरी जीत हासिल करने वाली यूपी की टीम चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं मुम्बा को पांचवां स्थान नसीब हुआ है. सीजन पहली हार झेलने वाली बेंगलुरु छठे स्थान पर आ गई है वहीं पुनेरी टीम आठवें स्थान पर आ आगई है. इसी के साथ पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली चार मैच जीतकर पहले स्थान पर आ गई है.

वहीं 14 पॉइंट्स लेने वाले सुरेंदर गिल सबसे अधिक रेड पॉइंट्स वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आगए हैं. वहीं नवीन कुमार 53 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. नवीन लगातार चार सुपर 10 लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. वहीं डिफेंडर्स की बात करें तो गिरश एर्नाक चार मैचों में 17 टैकल पॉइंट्स लेकर सबसे अधिक टैकल पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. दबंग दिल्ली के कृष्ण कुमार ढुल 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

दबंग दिल्ली की टीम पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ वह अपना विजयी अभियान जारी रखे हुए है. वहीं तमिल की टीम से अधिक उम्मीदें थी लेकिन उनके स्टार खिलाडी पवन के चोटिल होने से वह टीम फिसड्डी नजर आ रही हैं.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख