Image Source : Google
दुबई में पहली महिला कबड्डी लीग का आयोजन होने वाला है. पहली महिला कबड्डी लीग 16 जून यानी कल से प्रारम्भ होने वाली है. इसके लिए आयोजकों द्वारा साड़ी तैयारी हो चुकी है. वहीं इस पहली लीग में शुरुआत में आठ टीमें हिस्सा ले रही है.
कल से दुबई में शुरू होगी पहली महिला कबड्डी लीग
बता दें महिला कबड्डी लीग के पहले सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एंजिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता, बेंगलुरु हॉक्स जैसी टीमें शामिल है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं लीग में सीनियर नेशनल कबड्डी खिलाडी हरविंदर कौर और मोती चन्दन भी शामिल है.
इससे पहले लीग का ऑक्शन जयपुर में रखा गया था. जिसमें महिला खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. वहीं ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी कि बात करें तो वह शर्मिला मान रही थी. वहीं राजस्थान के झुंझुनू की ही रहने वाली है. उन्हें हरियाणा टीम ने 33 लाख रुपए में खरीदा था.
बता दें यह टूर्नामेंट 16 जून से 27 जून तक खेला जाएगा. इसमें मैच लीग राउंड रोबिन फोर्मेट में खेले जाएंगे. वहीं इसका आयोजन शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में होने जा रहा है. बता दें इस ऑक्शन में 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से 102 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. इस लीग में खिलाड़ियों की परफॉरमेंस देखते हुए टीमों ने उन्हें लिया है. वहीं महिलाओं के लिए लीग का आयोजन करना एक ऐतिहासिक कदम है जो लिया गया है.
जद्दाफ के अल वास्ल स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें कुछ बेहतरीन महिला कबड्डी के खिलाड़ी शामिल होंगे जो इस लीग में और उत्साह और रोमांच भर देंगे. वहीं इससे पहले एमपी के इंदौर में इसकी ट्रॉफी का अनावरण किया गया था. जिसमें टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे थे. वहीं महिला कबड्डी लीग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे थे.