Image Source : Google
उत्तरप्रदेश के कन्नौज में स्थित छिबरामऊ सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गाया था. एएसआईएससी स्पोर्ट्स एंड गेम 2023 के तत्वाधान में बरेली जोन की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस अंडर-14 और अंडर-17 में सीसीए की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद बीपीएस एटा को हराया था.
कन्नौज में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
कबड्डी टूर्नामेंट के पहले चरण में अंडर-14 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीसीए की टीम बीपीएस को हराते हुए पहला स्थान हासिल किया था. दुसरे चरण कि बात करें अंडर-17 के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में सीसीए के खिलाड़ियों ने बीपीएस एटा के खिलाड़ियों को हराया था.
अंडर-14 टीम से बीपीएस एटा के सुन्दरम को बेस्ट रेडर और सीसीए के रामकेश को बेस्ट डिफेंडर, अंडर-17 में बेस्ट रेडर सीसीए के निखिल रहे थे .वही बेस्ट डिफेंडर की बात करें ऐटा के शिव कुमार को चुना गया था. जिला क्रीड़ाधिकारी नूर हसन ने इस दौरान खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया. वहीं उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
बता दें इसके प्रबंधक प्रदीप प्रधान ने बताया कि विजेता टीम अकलीमा नोएडा में होने वाले इंटर ज़ोन प्रतियोगिता में भाग लेंगी. वही ये टीम बरेली ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेंगी. बता दें इस दौरान उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हार और जीत मैच में चलते रहते हैं. इस मौके पर सुधा प्रधान, विश्वास प्रधान, मधु प्रधान, प्रेमानंद नायक आदि मौजूद रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल ससे जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया था.
इसके साथ ही मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका परिचय लिया. उन्होंने कहा की खेल में हर युवा को भाग लेना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए जिससे कि युवाओं को प्रोत्साहन मिले और वह खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा अपना ध्यान दे सकें. शिक्षा ही नहीं खेलों का भी अपना महत्व होता है.