ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंकुतियाना में राष्ट्रीय कबड्डी महाकुम्भ का आयोजन, खिलाड़ियों में नजर आया जोश

कुतियाना में राष्ट्रीय कबड्डी महाकुम्भ का आयोजन, खिलाड़ियों में नजर आया जोश

कुतियाना में राष्ट्रीय कबड्डी महाकुम्भ का आयोजन, खिलाड़ियों में नजर आया जोश

हरियाणा के सिरसा के गांव कुतियाना में राष्ट्रीय कबड्डी महाकुम्भ का आयोजन किया गया था. जिसमें दूसरे का खेल बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ था. इस दिन के पहले मुकाबले में रविवार को दड़बा कलां का मुकाबला कुतियाना की टीम से हुआ था. इसमें दड़बा टीम ने विरोधी टीम को 53-30 से मात दी थी. इस मुकाबले में एकतरफा मैच हुआ था.

कुतियाना में राष्ट्रीय कबड्डी महाकुम्भ आयोजित

वहीं बात करें दिन के अन्य मुकाबलों कि टी रंधावा ने भडोलावाली को 62-27 से हराया था. वहीं भिवानी की टीम ने किरोड़ी की टीम को 37-28 के अंतर से हराया था. और इसी के साथ इन टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया था. कुरुक्षेत्र की टीम ने दडोली की टीम को 45-28 के अंतर से हराया था. इस दौरान सेगांव की सरपंच किरण विनोद बांगड़वा ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया था.

दूसरे दिन के खेल शुभारम्भ अवसर पर जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश डूडी, चाहरवाला की सरपंच कविता बैनीवाल, अनशन कुमार सांगवान, रूपावास के सरपंच उदयपाल ढिल्लों ने विशेष तौर पर शिरकत की थी. बांगड़वा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव में कबड्डी महाकुम्भ का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रतियोगिता शुभारम्भ अवसर पर जिला उपयुक्त पार्थ गुप्ता और राजनीतिक सलाहकार अनुराग ढांडा ने शिरकत की थी.

इस मौके पर दिवान सहारण शक्कर मंदोरी, जगतपाल रतन, साहबराम माली, ओम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, रामकुमार रोणजोगो सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे थे. सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था. इसी के साथ खिलाड़ियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों ने काफी जज्बे के साथ खेल खेला था. वहीं मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका परिचय लिया था.

खिलाड़ियों के साथ संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से हमेशा फिट रहना चाहिए.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख