Image Source : Google
झारखण्ड के लातेहार में जिला कबड्डी टीम का सम्मान किया गया है. जिला खेल अधिकारी शिवेन्दु कुमार की उपस्थिति में यह सम्मान कार्यक्रम रखा गया था. शनिवार को हुए सम्मान कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे थे. वहीं इतना ही नहीं टीम की खिलाड़ी पूनम का चयन राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है. बता दें उन्होंने टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया था.
लातेहार की पूनम राष्ट्रीय टीम में चयनित, हुआ सम्मान
बता दें पूनम ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर टीम को लीड किया था. इसके चलते भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूनम को झारखण्ड महिला टीम में जगह मिली है. कार्यक्रम के दौरान जिला खेल अधिकारी ने कहा कि पूनम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि, ‘खिलाड़ी लगातार प्रयासरत रहें और हमारी ओर से हर सम्भव मदद की जाती रहेगी. पूनम ने अपने पिता रामस्वरूप सिंह कुचिला का नाम रोशन किया है.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस क्षेत्र में खेल कि बहुत सम्भावनाएं हैं. कबड्डी खेल में युवा अब अपना करियर देख रहे हैं. और यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. वहीं हम प्रयास कर रहे हैं कि कबड्डी का एक बोर्डिंग सेंटर इस क्षेत्र में खुले जिससे इस क्षेत्र से कबड्डी के कई शानदार खिलाड़ी मिल सके.’ खिलाड़ी पूनम कुमारी के इस प्रदर्शन से उनके गांव में खुशियों का माहौल है. इसके साथ ही उनके परिजनों को सभी बधाई दे रहे हैं.
बता दें पूनम कुमारी का शुरू से सपना था कि वह कबड्डी में अपना करियर बनाए. उन्होंने बचपन से ही कबड्डी की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी. इस कार्यक्रम में बताया की लातेहार जिला कबड्डी एसोसिएशन बहुत ही जल्दी लातेहार जिला मुख्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू करेगी. इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है.