Image Source : Google
बिहार के लखीसराय में कबड्डी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. बुधवार को देर शाम तक खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था. मधेपुरा में आयोजित होने वाली राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए यह ट्रायल लिया गया था. बता दें मधेपुरा में 21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है.. यह आयोजन 21 और 22 जून को किया जाएगा. इस आयोजन में बिहार की कई टीमें शामिल होने वाली है.
लखीसराय में कबड्डी के लिए बालिकाओं का ट्रायल
लखीसराय के जिला कबड्डी संघ द्वारा खगौर में स्थित स्कूल में इस ट्रायल को आयोजित किया गया था. बालिकाओं द्वारा ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया गया था. अब संघ के अधिकारी और कबड्डी के कोच इस बात का निर्णय लेंगे कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है. खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा ही उनका चयन टीम में किया जाएगा. ट्रायल के शुभारम्भ के लिए अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान पंचायत के पूर्व प्रमुख इरफ़ान और सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत यादव मौजूद रहे थे. इन्होने श्रीफल फोड़कर और अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम को शुरू किया था. इतना ही नहीं इरफ़ान ने बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को जर्सी भी भेंट दी थी. ट्रायल के बाद बीस खिलाड़ियों का चयन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का इन्होने मनोबल भी बढ़ाया था. वहीं उनसे परिचय लेकर उन्हें अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया था.
चयनित खिलाड़ियों को गुरुवार से ही प्रशिक्षित किया जा रहा है. टीम के चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय खिलाड़ी और बालिका खिलाड़ियों की कोच आशिका शांडिल्य और शुभम कुमार भी मौजूद रहे थे. उन्होंने खिलाड़ियों को कबड्डी के गुर भी सिखाए. इसके साथ ही नसीहत दी कि मैदान में आपसी मेलजोल के साथ खेल को खेला जाना चाहिए. साथ ही पूरी ईमानदारी बरतना जरूरी होता है.
इस दौरान खिलाड़ियों ने काफी जोश के साथ ट्रायल में भाग लिया था.