ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंमैट्स निर्माता कम्पनी ग्रेवोलाइट और YKS के बीच अनुबंध, निदेशक ने जताई...

मैट्स निर्माता कम्पनी ग्रेवोलाइट और YKS के बीच अनुबंध, निदेशक ने जताई ख़ुशी

मैट्स निर्माता कम्पनी ग्रेवोलाइट और YKS के बीच अनुबंध, निदेशक ने जताई ख़ुशी

भारत में स्पोर्ट्स मैट निर्माता कंपनी में ग्रेवोलाइट का नाम शुमार है. इस कंपनी को ही युवा कबड्डी सीरीज के लिए कबड्डी मैट का ऑफिसियल आपूर्तिकर्ता बनाया गया है. बता दें युवा कबड्डी सीरीज का चौथा सीजन श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे में आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन 30 मार्च से किया जा रहा है.

ग्रेवोलाइट देंगी युवा कबड्डी सीरीज में कबड्डी मैट्स

इस पूरे टूर्नामेंट में ग्रेवोलाइट मैट का ही उपयोग किया जाता है. कबड्डी को शानदार खेल के लिए पूरे देश और विदेश में ख्याति मिल चुकी हैं. कंपनी ने साड़ी मैट्स को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर ही डिजाईन किया है. इसके साथ ही इसमें एथलीटों की भलाई के लिए भी ध्यान रखा गया है. इन मैट्स पर खेलने वाले खिलाड़ियों को गंभीर चोटें ना आए इसका भी ध्यान रखा गया है. साथ ही उनके प्रदर्शन में भी कोई कमी ना रहें इसका भी पूर्णतया ध्यान रखा गया है.

वहीं युवा कबड्डी सीरीज के सीईओ विकास गौतम ने कहा कि, ‘फुल ब्लैक एफओपी पेश करने वाली पहली पेशेवर कबड्डी लीग के रूप में हमें सराहा गया है. ग्रेवोलाइट सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले कबड्डी मैट्स को बनाता है. और इसके लिए हमें युवा कबड्डी सीरीज में चुना है इसके लिए हम काफी प्रसन्न है.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ग्रेवोलाइट में हमारी साझेदारी होने से हम गुणवत्ता वाली मैट्स को पा सकेंगे. इससे हमारे खिलाड़ियों को चोट से भी निजाद मिलेंगी. इसके साथ ही इसके विश्वसनीय फीचर से सभी खिलाड़ी भी अवगत होंगे. और इन मैट्स पर खेलने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ेगा और सकारात्मक खेल की जागृति होगी.’

वहीं ग्रेवोलाइट के निदेशक वैभव सोमानी ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा की, ‘हम युवा कबड्डी सीरीज में ऑफिसियल आपूर्तिकर्ता बनकर काफी खुश है. कबड्डी के खेल को धीरे-धीरे पहचान मिल रही है. और युवा कबड्डी सीरीज के माध्यम से युवा भी इस खेल से जुड़ रहे हैं. साथ ही युवा कबड्डी सीरीज के मंच से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.’

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख