ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंमधेपुरा में प्रतियोगिता, बेगूसराय टीम हुई रवाना

मधेपुरा में प्रतियोगिता, बेगूसराय टीम हुई रवाना

मधेपुरा में प्रतियोगिता, बेगूसराय टीम हुई रवाना

Image Source : Google

बिहार के मधेपुरा में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसके लिए राज्य भर से कई टीमें मधेपुरा में पहुंच रही है. उसी के चलते जिला कबड्डी संघ बेगूसराय की टीम भी मधेपुरा के लिए रवाना हो चुकी है. मधेपुरा में इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई और 2 जुलाई को किया जाएगा. बता दें बेगूसराय जिला कबड्डी की टीम अपना प्रशिक्षण शिविर खत्म करके ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है.

मधेपुरा में होगा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट, बेगूसराय टीम हुई रवाना

15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद टीम का अंतिम चयन किया गया था. पदाधिकारियों की उपस्थिति में ही टीम को रवाना किया गया. बता दें इस बात कि जानकारी खेल अधिकारी श्याम नंदन सिंह ने दी. टीम को रवाना करने से पहले सभी अधिकारियों ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आगामी जीत के लिए बधाई दी. उनका मानना है अभ्यास में जिस तरीके से टीम ने प्रदर्शन किया है वैसा ही प्रदर्शन टीम प्रतियोगिता में भी करेगी और प्रथम स्थान जिले के लिए लाएगी.

युवा बालिकाओं से सजी इस टीम में कोमल कुमारी, रागिनी कुमारी, गौरी कुमारी, रोमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, दिलखुश कुमारी, आंचल कुमारी, अनुष्का कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, कोमल कुमारी का चयन टीम में हुआ है. वहीं बता दें  कोच नंदन कुमार की देखरेख में ही टीम ने अपना प्रशिक्षण शिविर खत्म किया था. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, संजय सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, परमानंद सिंह, सरोज कुमार और कोच भावेश कुमार उपस्थित रहे थे.

कोच ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर कबड्डी मेट पर ही कराया गया था. जो बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा जिला कबड्डी संघ को उपलब्ध कराया गया था. बात दें खिलाड़ियों को अच्छी सी अच्छी सुविधा दी जा रही है जिसके माध्यम से ही खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सके. इसके साथ ही खेलों में बालिकाओं को आगे बढ़ाने के किए भी राज्य और ज़िले में काफ़ी बढ़ावा दिया जा था है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख