
Image Source : Google
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्थित आरपीएस विद्यालय खातोद के कबड्डी कोच का चयन महिला कबड्डी लीग के लिए हुआ है. कबड्डी कोच सज्जन सिंह को दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग के लिए चुना गया है. इस लीग में वह रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे. इस खबर के पहुंचने के बाद सभी ने उनक बधाई दी है. सीईओ इंजिनियर मनीष राव, पूर्व प्राचार्य सविता यादव, डीन एलएन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे थे. सभी स्टाफ ने कोच सज्जन कुमार को शुभकामना प्रेषित की है.
महेंद्रगढ़ के सज्जन सिंह महिला कबड्डी लीग में लेंगे भाग
खेल एचओडी राजकुमार यादव ने इस बारे में सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि, ‘आरपीएस विद्यालय के कबड्डी कोच सज्जन सिंह बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ा है. सीक राजस्थान में देशभर के कोच का शिविर आयोजित हुआ था. जिसमें से कुछ प्रतिभावान कोच और अनुभवी रेफरियों का चयन हुआ है.’
उन्होंने आगे बताया कि, ‘सज्जन सिंह कोच दुबई में महिला कबड्डी लीग में रेफरी पद के लिए चयन हुआ, यह हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं.’ बता दें इस मौके पर सज्जन सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया है. वहीं साथ में अन्य सदस्य भी मौजूद रहे थे.