ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंमहेश नवनी पर प्रतियोगिता, भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी टीम जीती

महेश नवनी पर प्रतियोगिता, भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी टीम जीती

महेश नवनी पर प्रतियोगिता, भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी टीम जीती

Image Source : Google

राजस्थान के भीलवाड़ा में माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवनी पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. फाइनल मैच संजय कॉलोनी और भोपाल गंज के बीच हुआ था. वहीं तीसरे स्ठान पर रहने वाली टीम के बीच भी इस दौरान मैच हुआ था.

भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी टीम ने जीती ट्रॉफी

तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पुराना शहर और बापूनगर टीम के बीच शानदार मैच हुआ था. इस मैच में 33 अंक बापूनगर के थे जबकि 78 अंक पुराना शहर के थे. इस मैच में पुराना शहर ने बाजी मारी थी. एक तरफा मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. और खिलाड़ियों का उत्साह इस दौरान देखने लायक था.

फाइनल मैच कि बात करें तो संजय कॉलोनी और भोपालगंज के बीच मैच हुआ था. भोपालगंज ने इस मैच में 71 अंक जबकि संजय कॉलोनी ने 68 अंक बनाए थे. यह मैच काफी रोमांचक चला था. लेकिन आखिरी में प्रथम स्थान भोपालगंज को ही मिला था. वहीं दूसरे स्थान पर संजय कॉलोनी रही थी. बा दें इस प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. कबड्डी प्रतियोगिता में नौ टीमें थी. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता था.

समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं रेफरी और प्रायजकों का भी सम्मान किया गया था. बता दें इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारी शानदार तरीके से हुई थी. इसके लिए खिलाड़ियों को पहले से ही अवगत करा दिया था. साथ ही तैयारियों और आयोजन के लिए सभी की नियुक्ति भी कर दी गई थी. बता दें इस दौरान खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी. साथ ही रहने करने के लिए और भोजन आदि के लिए पूर्व सुविधा दी गई थी.

खिलाड़ियों को काफी सराहा गया था. बता दें मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की थी. इसके साथ ही मुख्यअतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और उन्हें मनोबल दिया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आने वाले हर टूर्नामेंट के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी थी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख