Image Source : Google
दुबई में पहला महिला कबड्डी लीग का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन 16 जून से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इसकी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. वहीं आईपीएल की तर्ज पर चालू किए गए इस लीग में कई सुपरस्टार भाग लेने वाले हैं. गोविंदा को पहले भी कबड्डी लीग के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते देखा गया था. तो आयोजकों का कहना है कि गोविंदा भी इस लीग के उद्घाटन में भाग लेने आएँगे.
दुबई में महिला कबड्डी लीग में गोविंदा करेंगे शिरकत
दुबई में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कई खिलाड़ियों के भाग लेने की खबरें सामने आ रही है. वहीं इससे पहले इसके सांग और अन्य एक्टिविटी में भी गोविंदा नजर आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने महिला खिलाड़ियों को खूब प्रोत्साहित भी किया था. वह शूट के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा टैलेंट दुबई से पूरी दुनिया देखने को तैयार है. जब मुझे कबड्डी से जुड़ने का मौका मिला तो मैं मना नहीं कर पाया था.
प्रतियोगिता में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायमाइट्स, ग्रेट मराठा, गुजरात जॉइंट्स, हरियाणा हस्लर्स, पंजाब पैंथर्स, बेंगलुरु हॉक्स, हुमा कोलकाता भाग ले रही है. इस महिला कबड्डी लीग के पहले सीजन में 31 मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही एक्टर गोविंदा महिला कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं. उनहोंने इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था.
बता दें इस ऑक्शन में 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से 102 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. इस लीग में खिलाड़ियों की परफॉरमेंस देखते हुए टीमों ने उन्हें लिया है. वहीं महिलाओं के लिए लीग का आयोजन करना एक ऐतिहासिक कदम है जो लिया गया है.
गोविंदा ने इस प्रतियोगिता के
लिए कहा कि, ‘मैं भी एक फिल्म में कबड्डी खेली थी. फिल्म शोला और शबनम में उन्होंने महिला किरदार निभाते हुए कबड्डी खेली थी.’ इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि इसके सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में इसका आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही इसका लाइव प्रसारण रोजाना तीन घंटे डीडी स्पोर्ट्स और यूरो स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहले सीजन में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली है.