बता दें भारत में महिला प्रो कबड्डी लीग के महिला संस्करण के आयोजन की खबरें काफी तेज थी. बताया जा रहा था कि प्रो कबड्डी लीग का आयोजन महिला वर्ग के लिए भी किया जाएगा. लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ ने इस आयोजन पर अटकले लगा दी है. बता दें अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ ने मशाल स्पोर्ट्स और प्रो कबड्डी आयोजकों को महिला कबड्डी लीग के आयों के लिए कोई भी परमिट देने से मना कर दिया है.
महिला प्रो कबड्डी लीग पर अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ की रोक
बता दें 2 मार्च को प्रो कबड्डी लीग आयोजकों ने घोषणा की थी कि वे एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के सहयोग से एक महिला कबड्डी लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. प्रो कबड्डी लीग मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर सीईओ अनुपन गोस्वामी ने कहा था कि, ‘एक पेशेवर महिला कबड्डी लीग के लिए हमारी योजना पुरुषों की लीग के समान ही है. क्योंकि पुरुषों की लीग में देखी गई सफलता और कबड्डी को एक आधुनिक विश्व स्तरीय के रूप में भारत को खेल में आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता रही है.’
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के महासचिव सतशिवम मुनिसामी ने रविवार को विशेष रूप से बताया कि, ‘मैं अपने अध्यक्ष और बोर्ड के साथ पर चर्चा करूंगा तभी हम इस बारे में कुछ घोषण कर सकते हैं. हम आपो बोर्ड की बैठक के बाद इसके बारे में जानकारी दे सकेंगे.’
वहीं इन सबके बीच यू मुम्बा टीम के मालिका रोनी स्क्रूवाला ने माना है कि वह महिला कबड्डी टीम के मालिका भी बनना चाहेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी की अधिक जानकारी नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पावर स्पोर्ट्स ने विश्व स्तर पर महिला कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए आईकेएफ के साथ हाथ मिलाया है. वहीं पॉवर स्पोर्ट्स टीवी के एडिटर इन चीफ कांति डी सुरेश ने पुष्टि की है कि विश्व स्तर पर महिला कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोग होगा.