ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
टीमोंमजदूर पिता की बेटी बनी महंगी खिलाड़ी, दुबई में खेलेगी लीग

मजदूर पिता की बेटी बनी महंगी खिलाड़ी, दुबई में खेलेगी लीग

मजदूर पिता की बेटी बनी महंगी खिलाड़ी, दुबई में खेलेगी लीग

Image Source : Google

राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली शर्मीला मान ने इतिहास रच दिया है. कबड्डी की शानदार खिलाड़ी शर्मिला मूलतः खेतड़ी उपखंड के गोरीर गाँव की रहने वाली है. उन्होंने महिला कबड्डी लीग में भाग लेने से पहले ही इतिहास बना दिया है. कबड्डी लीग के पहले सीजन में वह सबसे महंगी खिलाड़ी बन चुकी है.

झुंझुनू की शर्मिला बनी लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी

बता दें जयपुर में हुए महिला कबड्डी लीग के ऑक्शन में उन्हें हरियाणा हैसलर्स की टीम ने 33 लाख रुपए में खरीदा है. बता दें शर्मीला अभी सीकर में रहकर समर्पण एकेडमी में कोचिंग कर रही है. इससे पहले शर्मिला दो बार राष्ट्रीय स्तर पर और एक बार खेलों इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके साथ ही वह राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों में अपने जिले की टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.

शर्मिला मान ने अपने परिवार के बारे में बताया कि उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है. उनके पिता गिरधारी लाल खेती करते है और उसी से परिवार का पेट पालते हैं. खेती भी कभी-कभी सही से मुनाफ़ा नहीं दे पाती है तो मजदूरी करके घर खर्च चलाना पड़ता है. वहीं मां भैंस का दूध बेचकर जैसे तैसे रोजी-रोटी कमाती है. बता दें शर्मीला की बहन प्रमिला भी कबड्डी की खिलाड़ी है और वह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.

सके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि इसके सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में इसका आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही इसका लाइव प्रसारण रोजाना तीन घंटे डीडी स्पोर्ट्स और यूरो स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहले सीजन में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली है.
प्रतियोगिता में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायमाइट्स, ग्रेट मराठा, गुजरात जॉइंट्स, हरियाणा हस्लर्स, पंजाब पैंथर्स, बेंगलुरु हॉक्स, हुमा कोलकाता भाग ले रही है. इस महिला कबड्डी लीग के पहले सीजन में 31 मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही एक्टर गोविंदा महिला कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं. उनहोंने इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख