ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खेलPKL 10 में Patna Pirates के नए हेड कोच होंगे नरेंद्र कुमार...

PKL 10 में Patna Pirates के नए हेड कोच होंगे नरेंद्र कुमार रेडू

PKL 10 में Patna Pirates के नए हेड कोच होंगे नरेंद्र कुमार रेडू

New Head Coach of Patna Pirates in PKL 10: प्रो कबड्डी लीग की टीम पटना पाइरेट्स ने यह ऐलान किया है कि सीजन 10 के लिए उनके हेड कोच नरेंद्र कुमार रेडू (Narender Kumar Redhu) होंगे।

बता दें कि नरेंद्र कुमार रेडू रेड आर्मी के चीफ कोच रहे है। वहीं इससे पहले वह प्रो कबड्डी लीग के सीजन 6 में हरयाणा स्टीलर्स के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है। वहीं उससे भी पहले वह 2015 से 17 तक ग्रीन आर्मी के कबड्डी कोच थे।

अब Narender Kumar Redhu प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन PKL 10 में Patna Pirates के हेड कोच (Head Coach) की कमान संभालेंगे।

पटना पाइरेट्स ने ट्विटर पर किया ऐलान

पटना पाइरेट्स में गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक 29 सेकंड का वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया है कि PKL 10 में Patna Pirates के मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेडू होंगे।

पटना पाइरेट्स ने ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जहाज का कप्तान अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है, हमारे नए हेड कोच को हार्दिक बधाई।

सीजन 9 में रवि शेट्टी थे कोच

बता दें कि पटना पाइरेट्स ने सीजन 9 के लिए रवि शेट्टी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लगता है कि उनकी छुट्टी कर दी गई है।

ज्ञात हो कि पुनेरी ने सीजन 9 उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन वह ट्रॉफी को अपने नाम न कर सकी। हालांकि पुनेरी पलटन इस बार दो स्टार रेडरों के बिना थी।

पिछले सीज़न में पटना ख़िताब से एक बिंदु से चूक गए थे, वही सीजन 9 में वह ख़िताब के किसी भी बिंदु के करीब नहीं थे। वे खराब शुरुआत के लिए उतरे लेकिन नवंबर की शुरुआत में सात-गेम नाबाद रन के साथ एक लय पाई।

लेकिन टूर्नामेंट के कारोबारी अंत के करीब आते ही वे उखड़ने लगे और पिछले पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि PKL 10 में पटना पाइरेट्स के नए हेड कोच (New Head of Patna Pirates) नरेंद्र कुमार रेडू (Narender Kumar Redhu) क्या कमाल दिखाते है।

ये भी पढ़े: गांव की गलियों से कबड्डी मैट तक कैसे पहुंचे Jasvir Singh?

  • कबड्डी टूर्नामेंट सीरीज
  • PKL 10
Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://prokabaddilivescore.com/
आपका प्रो कबड्डी सूचना स्रोत। नवीनतम कबड्डी समाचार संवाददाताओं में से एक जो खेल पर कहानियां और रिपोर्ट लिखता है।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख