ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयनौवें सीजन में Patna Pirates का पहला मुकाबला पुणे से, जानिए क्या...

नौवें सीजन में Patna Pirates का पहला मुकाबला पुणे से, जानिए क्या रहेगा टीम का स्क्वेड

नौवें सीजन में Patna Pirates का पहला मुकाबला पुणे से, जानिए क्या रहेगा टीम का स्क्वेड

प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन का आगाज होने में कुछ ही दिन शेष रहे है. ऐसे में सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ तैयारियों में जुटी हुई है. मैट पर सभी टीमे जबरदस्त प्रैक्टिस करते दिखाई दे रही है. वहीं प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे शानदार और सफल टीम रही पटना पाइरेट्स ने भी इस सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. तीन बार की पूर्व चैंपियन और पिछले सीजन की फाइनेलिस्ट पटना की टीम इस बार तो यह खिताब अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी. पिछले सीजन में तो पटना की टीम को दिल्ली की टीम से फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी थी.

नौवें सीजन में पटना की कमान होगी नीरज के हाथों

इस बार के लिए पटना ने अपने डिफेंस के कोर को रिटेन किया है. इसमें मोहम्मदरेजा चियानेह शाद्लू, नीरज कुमार, सचिन जैसे डिफेंडर्स शामिल है. इसके अलावा उन्होंने मोनू के रूप में ऑल-राउंडर को भी रिटेन किया है. ऑक्शन में उन्होंने सचिन तंवर और सुनील को भी फिर से टीम में स्थान दिया है. इसके अलावा टीम में रोहित गुलिया, डेनियल जैसे प्लेयर्स भी मौजूद है.

बता दें आगामी सीजन के लिए टीम ने नीरज कुमार को कप्तान बनाया है और यह पहला मौका होगा जब वह टीम की कमान सम्भाल रहे होंगे. इसके साथ ही टीम ने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए है. जिसमें सबसे प्रमुख ये है कि इस सीजन राम मेहर सिंह की जगह टीम में कोच रवि शेट्टी होंगे. बता दें इस सीजन में पटना का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन से होगा जो 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.

टीम में दिखाई दे रहा है अनुभवियों का दम

टीम इस बार भी शानदार खिलाड़ियों से सजी हुई है. और जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. रोहित गुलिय सचिन तंवर की जोड़ी सभी पर भारी पड़ सकती है. पहले भी इस जोड़ी ने कितनी ही टीमों को फाइनल तक का सफर तय कराया है. साथ ही नीरज कुमार, मोनू डेनियल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैच को अपने कब्जे में लेना जानते हैं.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख