ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयनटखट खेल महोत्सव का होगा आयोजन, तैयारी हुई रूपरेखा

नटखट खेल महोत्सव का होगा आयोजन, तैयारी हुई रूपरेखा

नटखट खेल महोत्सव का होगा आयोजन, तैयारी हुई रूपरेखा

Image Source : Google

बिहार के सहरसा में नटखट खेल महोत्सव का आयोजन होने वाला है इसको लेकर बिहार प्रदेश कबड्डी संघ ने ने तैयारियां शुरू कर दी रविवार को कार्यक्रम से पहले एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, शशिधर ठाकुर, शिवा कात्यायन समेत कई लोग मौजूद रहे थे. सभी ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बात की थी.

नटखट खेल महोत्सव से पहले अधिकारियों कि मीटिंग

इसके साथ ही उन्होंने दूरभाष के जरिए अमेरिका में मौजूद चैनपुर कबड्डी लीग के कमिश्नर निरंजन ठाकुर और दिल्ली में रहने वाली नटखट टीम मेंबर विजयवर्धन से भी चर्चा की थी. विजय का स्वागत इस दौरान टीम नटखट के द्वारा पारम्परिक तरीके से किया गया था। कुमार विजय का स्वागत पाग चादर से किया था. खिलाड़ियों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया था. खेल और कबड्डी के विकास को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है.

बता दें नटखट खेल महोत्सव 2022 में भी आयोजित किया गया था. जिसमें पुरुष और महिला दोनों की वर्गों की टीमों ने भाग लिया था. जिसका आयोजन राज्य स्तरीय गोल्ड कप के रूप में हुआ था. बता दें पिछले सीज़न पुरषों के वर्ग में खगड़िया और बालिका वर्ग में सहरसा टीम ने इस टूर्नामेंट को जीता था. राज्य स्तर पर हुए इस टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आयोजन हुआ था और बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. इस बार के आयोजन में भी खिलाड़ियों को पूर्ण सुविधा दी जाएगी. आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं रहेगी.

पिछले टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया था. प्रतियोगिता में विजेता टीम और अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया था. युवाओं को नशे से दूर रखने की सलाह दी थी. वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख