ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयऑलटाइम PKL के सात खिलाड़ियों को अनूप ने चुना, खुद को किया...

ऑलटाइम PKL के सात खिलाड़ियों को अनूप ने चुना, खुद को किया टीम में शामिल

ऑलटाइम PKL के सात खिलाड़ियों को अनूप ने चुना, खुद को किया टीम में शामिल

प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ का अंत होने वाला है. ऐसे में कुछ सीनियर खिलाड़ी इसमें अपनी राय रख रहे हैं. वहीं बात करें पहले 6 सीजन में बतौर खिलाड़ी और दो सीजन से बतौर कोच रहें अनूप कुमार अब अलग ही किरदार में दिख रहे हैं. कप्तान कूल के नाम से मशहूर खिलाड़ी अनूप कुमार ने अपनी ऑलटाइम प्रो कबड्डी लीग की टीम को चुना है.

दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार ने बनाई प्लेइंग सेवन

बता दें इस समय अनूप प्रो कबड्डी लीग में कमेंट्री कर रहे हैं. इनकी गिनती लीग के सबसे सफतम खिलाड़ियों में होती है. प्रो कबड्डी लीग में बोनस के बादशाह नाम से मशहूर खिलाड़ी अनूप ने कहा कि उनकी ऑलटाइम टीम वह होगी जो यू मुम्बा की पहले सीजन में थी.

उन्होंने बताया कि कार्नर पर दो सबसे सफल डिफेंडर्स सुरेंदर नाडा और मोहित छिल्लर होंगे. कवर पर उन्होंने कवर के लिए जीवा कुमार और विशाल की जोड़ी को टीम में रखा है. वहीं रेडर्स के तौर पर उन्होंने खुद को भी टीम में शामिल किया है. और इसी के साथ शब्बीर बापू और डू और डाई रेड स्पेशलिस्ट रिशंक को शामिल किया हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में बता दें कि इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. और यह तीन बार फाइनल भी खेल चुके हैं. वहीं सीजन में दो में इन्हीं खिलाड़ियों ने खिताब भी अपने नाम किया था.

पुरानी मुंबई टीम के खिलाड़ियों को दी जगह

मीडिया से बात करते हुए अनूप ने कहा कि, ‘ जो टीम मुंबई की शुरुआत में हमारी थी मैं उन्हीं को हमेशा खिलाना चाहूँगा. वो हमारी बेस्ट टीम रही थी उसमें काफी अनुभव था और हमने उस समय काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ कि अभी के समय में उस टाइम के खिलाड़ी नहीं है. हाल के समय में विदेशी खिलाड़ियों को प्री कैंप मिलता है जहां वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हैं. उनके पास मौका होता है कि यहाँ अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने का.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख