ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयपंजाब पैंथर्स की टीम का हरियाणा पहुंचकर हुआ सम्मान

पंजाब पैंथर्स की टीम का हरियाणा पहुंचकर हुआ सम्मान

पंजाब पैंथर्स की टीम का हरियाणा पहुंचकर हुआ सम्मान

Image Source : Google

दुबई में आयोजित हुए वुमन कबड्डी लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली पंजाब पैंथर्स की टीम अपने प्रदेश में वापस लौटी उसके साथ ही इस टीम में हरियाणा के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हैं जिनका के गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया हरियाणा के छज्जर में जब वो खिलाड़ी पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया खास बात ये है कि इस टीम में अधिकतर खिलाड़ी हरियाणा से शामिल हैं जिनका स्वागत किया गया बता दे टीम के दूसरे स्थान पर रहने पर टीम को ₹50 लाख का इनाम भी मिला था.

WKL में पंजाब पैंथर्स ने पाया दूसरा स्थान

बता दे इस वूमन कबड्डी लीग का पहली बार आयोजन हुआ है. और दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था. इन टीमों में उमा कोलकाता, पंजाब पैंथर्स, हरियाणा, बेंगलुरु, दिल्ली डायनामाइट, गुजरात एंजेल, ग्रेट मराठा, राजस्थान राइडर, जैसी टीमें शामिल हुई थी. बता दें इस पहली वूमन कबड्डी लीग को उमा कोलकाता की टीम ने जीता था. पंजाब पैंथर्स की खिलाड़ी तनु दलाल जब अपने गांव पहुंची तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की थी.

उन्होंने बताया कि, ‘विजेता टीम को ₹1 करोड़ मिले हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली हमारी टीम पंजाब पैंथर्स को 50 लाख रुपए मिले हैं.’ तनु दलाल ने आगे बताया कि, ‘पंजाब पैंथर्स की टीम में देशभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे. आखिरी मैच में राजस्थान टीम को हराते हुए टीम फाइनल में पहुंची थी. जहां उसका मुकाबला उमा कोलकाता से हुआ था.

हरियाणा में हुआ पंजाब टीम का सम्मान

पंजाब पैंथर्स की टीम में गांव छारा की तनु दलाल, गांव महाराणा की मोहिनी, कीर्ति, पूजा, सूडान की किरण और तनु खिलाड़ियों में शामिल थी. वहीं राजस्थान की निवासी गीता, प्रमिला, कल्पना और अंजना भी टीम में शामिल रही. मोहिनी को पूरी लीग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी मिला था. बता दें खिलाड़ियों ने दुबई में जाकर भारत का झंडा लहराया है और शानदार प्रदर्शन टीम को विजेता बनाया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख