कबड्डी के इतिहास में प्रो कबड्डी लीग का नाम सदैव ऊपर रहने वाला है. इस लीग ने ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम काफी कमाया है. ऐसे में अब तक इसके 9 सीजन खेले जा चुके हैं और इन सारे सीजन का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ है. ऐसे में आगामी सीजन यानी PKL-10 के आयोजन में भी कोई कमी नहीं रहने वाली है.
8-9 सितम्बर को होगा PKL-10 का ऑक्शन
भारतीय खिलाड़ियों में अभी से इसके लिए काफी उत्साह और जोश नजर आ रहा है. बता दें आने वाले सीजन की ऑक्शन की तारीखें भी तय हो चुकी है. 2 दिन चलने वाले इस ऑक्शन में 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. जिन पर बोलियां लगाई जाएगी. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की दोनों फाइनल में जाने वाली टीमों के 24 खिलाड़ियों को भी इस ऑक्शन में शामिल किया जाने वाला है.
मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित पीकेएल ऑक्शन को मुंबई में आयोजित किया जाएगा. 500 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. जिसमें देशी और विदेशी दोनों ही खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. बता दें इसमें चार अलग-अलग कैटगरी बनाई गई है. जिसमें A, B, C, D चार कैटगरी है. A कैटेगरी वालों का बेस प्राइस ₹30 लाख है तो B कैटगरी वालों का बेस प्राइस ₹20 लाख है. वहीं C कैटेगरी वाले खिलाड़ियों का बेस प्राइस ₹13 लाख है. इसके साथ ही बात करें कैटगरी D वाले खिलाड़ियों के बेस प्राइस कि तो वह ₹9 लाख होगा.
बता दें प्रो कबड्डी लीग के 10 सीजन का ऑप्शन 8 और 9 सितंबर को किया जाएगा. बता दें इसके साथ ही फ्रेंचाइजियों के लिए ऑक्शन की राशि को भी बढ़ाया गया है. जिसमें 4.4 करोड़ पहले दिए जाते थे लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹5 करोड़ कर दिया गया है. बता दें प्रो कबड्डी लीग में कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा लेगी और वह 500 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. इसके साथ ही ही जल्द सीजन 10 की तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा.