ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंPKL-9 में डेब्यूडेंट खिलाड़ियों के नाम, डेब्यू खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

PKL-9 में डेब्यूडेंट खिलाड़ियों के नाम, डेब्यू खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

PKL-9 में डेब्यूडेंट खिलाड़ियों के नाम, डेब्यू खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Image Source : Google

प्रो कबड्डी लीग को शुरू हुए नौ साल बीच चुके हैं. और इसके धामाकेदार नौ सीजन भी पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर शानदार आगाज किया है. वहीं कुछ नए खिलाड़ियों ने भी इसमें जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में पिछले सीजन में भी आठ टीमों ने इसमें भाग लिया था. जिसमें डेब्यू खिलाड़ियों ने कमाल किया था.

डेब्यू खिलाड़ियों ने किया था पिछले सीजन में कमाल

आइए जानते है उन खिलाड़ियों को जिन्होंने पिछले सीजन डेब्यू किया था और कमाल प्रदर्शन कर अपना नाम कमाया था. सबसे पहले बात करें हरियाणा स्टीलर्स कि तो उन्होंने अपनी टीम में अमीरोसेन बस्तमी को अपनी टीम में जगह दी थी. ईरानी ऑलराउंडर पहले कभी प्रो कबड्डी लीग नहीं खेलें थे और उन्हें जूनियर स्तर पर खेले का अनुभव जरुर था.

वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स कि बात करें तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी थी. यह इस लीग के इतिहास में पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका मिला था. लकी शर्मा नामक यह खिलाड़ी श्रेणी सी में शामिल किया गया था. दूसरी ओर बात करें सीजन आठ के चैंपियन यू मुम्बा कि तो उन्होंने फजल अत्राचाली की जगह युवा भारतीय खिलाड़ी किरण मगर को चुना था. वहीं उनकी एवज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई थी. इसके बाद खिलाड़ियों को उन्होंने हौसला भी दिया था.

गुजरात की टीम ने गडई को अपनी टीम में शामिल किया गया था. गडई ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र की कप्तानी की थी. जिससे राज्य ने अपना पहला रजत पदक जीता था. टीम ने उन्हें अच्छे रकम देकर खरीदा था.

बत दें ऐसे ही आने वाले सीजन में भी कई खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं. देखना होगा इस सीजन में किस खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख