ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयPKL-9 में पॉइंट टेबल पर टीम का हुआ फेरबदल, दबंग दिल्ली का...

PKL-9 में पॉइंट टेबल पर टीम का हुआ फेरबदल, दबंग दिल्ली का दबदबा कायम

PKL-9 में पॉइंट टेबल पर टीम का हुआ फेरबदल, दबंग दिल्ली का दबदबा कायम

प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ में अब तक के हुए मैचों में बहुत फेरबदल देखने को मिल रहा है. टीमें अब तक अपना पूरा दमखम दिखा रहा है कि वो हर मैच जीते और पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर चले. वहीं दबंग दिल्ली अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है. वैसे भी फैन्स के लिए यह सीजन काफी अहम है क्योंकि वह अपनी टीम को करीब से देख पा रहे है.

PKL सीजन 9 में पॉइंट टेबल पर हुआ फेरबदल

अपनी पसंदीदा टीम के मैच को वो पास देख पा रहे है इसलिए काफी उत्साहित है फैन्स और उन्हें खिलाड़ियों से भी मिलने का मौका मिल रहा है. साथ ही यह PKL अब एक शहर में नहीं बल्कि तीन शहर में आयोजित हो रहा है इसलिए भी यह प्रो कबड्डी लीग का सीजन काफी अहम हो चुका है.

इस लीग में 12 टीमें हिस्सा ले रही है. वहीं आखिरी लीग मैच हैदराबाद में होगा जिसकी तारीख का ऐलान नहीं होगा. दबंग दिल्ली की कप्तान नवीन कुमार, पटना टीम की नीरज कुमार, यूपी टीम की कप्तानी नितेश कुमार, बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी महेंदर सिंह, पुनेरी टीम की कप्तानी फजल अत्राचली, गुजरात टीम की कप्तानी चंद्रन रंजीत, जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार, बंगाल टीम के कप्तान मनिंदर सिंह, तेलुगु टीम के कप्तान रविंदर पहल, यू मुम्बा टीम के कप्तान सुरिंदर सिंह और हरियाणा टीम की कमान जोगिन्दर नरवाल के हाथ में और तमिल की कमान पवन के हाथ में है.

बता दें ये सभी दिग्गज खिलाड़ी टीमों में शामिल होकर अपनी तेम को विजयी बनाने में लगे हुए है. अभी तक पटना टीम ने सबसे ज्यादा बार तीन बार इस प्रो कबड्डी लीग को जीता है और उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल की टीम और दबंग दिल्ली ने यह टूर्नामेंट जीता है.

वहीं इस सीजन में दबंग दिल्ली का दबदबा फिर देखने को मिल रहा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख