ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंPKL के आठ सीजन में बनी विजेता टीमों की जानकारी, जानिए किसने...

PKL के आठ सीजन में बनी विजेता टीमों की जानकारी, जानिए किसने कौन बना विजेता

PKL के आठ सीजन में बनी विजेता टीमों की जानकारी, जानिए किसने कौन बना विजेता

प्रो कबड्डी लीग के आठ सीजन तक अब तक कई टीमें इसकी विजेता बन चुकी है. और अभी नौवें सीजन में भी जल्द ही नई विजेता टीम की घोषणा होने वाली है. ऐसे में बताते है अब तक कितनी टीमें इस लीग की विजेता बन चुकी है.

आपको बता दें कि अभी तक छह टीमों ने प्रो कबड्डी लीग के खिताब को जीता है और अभी तक पटना की टीम सबसे ज्यादा तीन बार इस लीग का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.

पटना के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल की टीम और दबंग दिल्ली ने एक एक बार इस खिताब को अपने नाम किया है.

वहीं गुजरात ही ऐसी टीम है जो अभी तक फाइनल में पहुँचने के बाद भी खिताब को नहीं जीत पाई है. गुजरात की टीम अभी तक पांचवें और छठे सीजन में फाइनल में पहुंच चुकी है.

जयपुर की टीम ने पहला सीजन तो यू मुम्बा ने दूसरा सीजन जीता है. वहीं पटना की टीम ने तीसरा, चौथा और पांचवा लगातार तीन सीजन अपने नाम किए थे.

बता दें पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने यू मुम्बा को 35-24 से हराते हुए पहला खिताब जीता था. इसके बाद दूसरे सीजन में मुंबई की टीम ने बेंगलुरु बुल्स को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने 36-30 यह खिताब अपने नाम किया था.

वहीं तीसरे सीजन कि बात करें तो पटना की टीम ने फाइनल में यू मुम्बा की टीम को 31-28 के करीबी अंतर से हराते हुए पहली बार खिताब जीता था. उसके बाद पटना ने फिर जयपुर पिंक पैंथर्स को हराते हुए दूसरी बार ख़िताब जीता था. सीजन चार में फाइनल में पटना की टीम ने 37-29 से फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया था.

जानिए आठ सीजन के बारे में

पांचवें सीजन कि बात करें तो पटना की टीम ने फाइनल में गुजरात की टीम को 55-38 के बड़े अंतर से हरते हुए लगातार तीसरी बार खिताब अपनने नाम किया और इस तरीके से पटना लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई थी.

सीजन छह कि बात करें तो बेंगलुरु बुल्स ने फाइनल में गुजरात की टीम को 38-33 से हराते हुए पहली बार किताब अपने नाम किया था. वहीं सातवें सीजन में बंगाल टीम कि दमदार परफॉरमेंस काम आई और उसने फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली को हराया था. इसमें जीत का अंतर मात्र पांच पॉइंट्स था.

बात करें पिछले सीजन कि तो इसमें दबंग दिल्ली ने पटना को 37-36 से हराकर पहली बार ख़िताब जीता था. अब देखना है नौवें सीजन में कौनसी टीम बाजी मारती है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख