ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंPKL में महिला खिलाड़ियों के लिए भी खुले गेट, मशाल स्पोर्ट्स ही...

PKL में महिला खिलाड़ियों के लिए भी खुले गेट, मशाल स्पोर्ट्स ही करेगा आयोजन

PKL में महिला खिलाड़ियों के लिए भी खुले गेट, मशाल स्पोर्ट्स ही करेगा आयोजन

प्रो कबड्डी लीग का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है. प्रो कबड्डी लीग में पुरुष वर्ग की अपार सफलता के बाद महिला वर्ग के लिए भी द्वार खुल चुके हैं. प्रो कबड्डी लीग के आयोजन मशाल स्पोर्ट्स ने आज घोषणा की है कि वह दसवें सीजन में प्रवेश करने जा रहे है. तो इसी के तर्ज पर महिलाओं की भी वार्षिक पेशेवर कबड्डी लीग शुरू करने की सम्भावना है. मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ और प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपन गोस्वामी हैं.

मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ ने जताई PKL विमेंस की मंशा

अनुपम गोस्नेवामी ने कहा कि, ‘पेशेवर महिला कबड्डी के लिए हमारी योजनाएं पुरुषों की लीग की अब तक शानदार सफलता और भारत से आधुनिक विश्व स्तरीय खेल के रूप में कबड्डी को विकसित करने के लिए तैयार है. हम महिला लीग को शुरू करने के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन सही अपने विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ काम करेंगे.’

बता दें साल 2016 में एकेएफआई विमेंस कबड्डी चैलेन्ज ने अपर सफलता पाई थी. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें फायरबर्ड्स, आइसदिवास और स्टॉर्म क्वीन थी. इसमें हिस्सा लेने वाली टीम और महिला खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं इस टूर्नामेंट में विजेता बनी स्टॉर्म क्वींस की कप्तानी कर चुकी तेजस्विनी बाई कहा कि, ‘साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग के लॉन्च के बाद में महिलाओं के लिए भी कबड्डी लीग का सपना देखा जाने लगा था. इसके अब सच होने से काफी ख़ुशी है. साथ ही इससे अन्य देशों की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा.’

वहीं इस लीग के समर्थम में कई कबड्डी खिलाड़ी आगे आए हैं. उनमे महान कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, ‘प्रो कबड्डी लीग की गुणवत्ता और लोकप्रियता ने हमें कबड्डी खिलाड़ियों के रूप में गर्व और सम्मान प्राप्त करने में मदद की है. मुझे पता है कि महिला कबड्डी लीग महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए इसी तरह पहचान और सम्मान की गारंटी देगा.’

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख