Image Source : Google
प्रो कबड्डी लीग देश का सबसे प्रतिष्ठित लीग है. इसे देश-विदेश में काफी सराहा गया है. अब तक इसके नौ सीजन खेले जा चुके हैं. वहीं दसवें सीजन की भी तैयारी जोरों-शोरों पर है. इसके लिए टीमें अभी से तैयारी करने लगी है. बता दें दसवें सीजन के लिए सभी टीमें चाहती है कि अपना अच्छा प्रदर्शन हो और इसका ख़िताब हमारे नाम हो. ऐसे में बात करें प्रो कबड्डी लीग की टीम गुजरात जॉइंट्स कि तो उनके लिए पिछला सीजन ज्यादा ख़ास नहीं रहा था. वहीं आने वाले सीजन में वह और उत्साह के साथ भाग लेना चाहती है. ऐसे में उन्होंने अपनी यात्रा को शुरू भी कर दिया है.
गुजरात जॉइंट्स का दिल्ली-चेन्नई में ट्रायल
टीम के कोच राम मैहर सिंह ने टीम की पूरी जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ले ली है. बता दें गुजरात जॉइंट्स के मालिक अडाणी सपोर्टलाइन है. इसके साथ ही टीम ने देश के सबसे अच्छे और युवा कबड्डी खिलाड़ियों को चुनने का काम शुरू किया है. इसके लिए अब पूरे देश में अभियान शुरू करने वाली है. टीम खिलाड़ियों को चुनने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि चेन्नई में भी खिलाड़ियों का ट्रायल ले रही है. इसके बाद टीम का बाकी बचा प्रोसेस अहमदाबाद में किया जाएगा. बता दें टीम इस दौरान चार श्रेणी के युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने वाली है.
इस बारे में टीम के कोच राम मैहर ने बताया कि, ‘गुजरात टीम उन खिलाड़ियों क लेना चाहती है जिन्हें हम सीधे कबड्डी के मैदान में उतारने में सक्षम हों. हम हमारी टीम में बचे हुए खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं. जब से इस लीग की शुरुआत हुई है तब से नए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है.’
कोच ने आगे बताया कि, ‘हमे इस प्रोग्राम की शुरुआत करने में काफी आनंद आ रहा है. इसके साथ ही हम नए खोज से टीम बना सकते हैं.’