Image Source : Google
दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित हुए एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने एक बार फिर से जीत हासिल की है. भारत ने यह टूर्नामेंट आठवीं बार अपने नाम किया है इसी के साथ ही पूरे देशवासियों को भारतीय टीम पर गर्व महसूस हो रहा है. टीम के प्रदर्शन ने ना सिर्फ हर भारतीय का सीना फक्र से चौड़ा किया है बल्कि उन्होंने इस पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है. इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्हें जगत भर से शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही है.
ट्वीट कर मोदी में दी टीम को शुभकामनाएं
इसी के अगले क्रम में उन्हें भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा भी बधाई मिली है. वहीं इसी के साथ उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बधाई मिली है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है उन्हें में बधाई देता हूं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “भारतीय कबड्डी टीम को आठवीं बार एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने पर बधाई देता हूँ. अपने प्रदर्शन और टीम के प्रयास से उन्होंने इस जीत को हासिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने खेल भावना का प्रदर्शन भी किया है. इतना ही नहीं आगामी हर टूर्नामेंट के लिए भी मैं उन्हें बधाई देता हूं. कि अब अच्छा प्रदर्शन करें और जीतकर देश का नाम रोशन करें.” अब तक खेले गए नोट टूर्नामेंट में से 8 टूर्नामेंट भारत ने जीते हैं जबकि एक टूर्नामेंट साल 2003 में ईरान ने जीता था. बता दें इस बार भी फाइनल में ईरान को ही हराकर भारत ने खिताब जीता है.
इस टूर्नामेंट में ईरान दक्षिण कोरिया हांगकांग जापान चीनी ताइपे जैसी अन्य कहीं ताकतवर टीमें थी. उन्हें हरा देवे भारत ने इस टूर्नामेंट को अपने कब्जे में किया है. बता दें इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा. भारतीय युवा खिलाड़ियों ने बहुत जोरदार प्रदर्शन किया जब टीम का चयन हुआ था तब इस टीम में प्रदीप नरवाल जैसे अन्य कई अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं लिया गया था. इससे सवाल खड़े हो गए थे लेकिन भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस टीम ने स्टाफ जीतकर खुद को साबित किया है.