ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयप्रो कबड्डी पॉइंट टेबल पर दिल्ली का कब्जा बरकरार, नवीन कुमार रेडर्स...

प्रो कबड्डी पॉइंट टेबल पर दिल्ली का कब्जा बरकरार, नवीन कुमार रेडर्स में टॉप पर

प्रो कबड्डी पॉइंट टेबल पर दिल्ली का कब्जा बरकरार, नवीन कुमार रेडर्स में टॉप पर

विवो प्रो कबड्डी लीग में जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है और मैच का आनंद बढ़ता जा रहा है. हर टीम अपना पूरा दमखम दिखा रही है और जीत के लिए दमदार मेहनत कर रही है. टीम चाहे दबंग दिल्ली हो या हरियाणा स्टीलर्स हो इनका परचम फिलहाल तक इस सीजन में छाया हुआ है.

दबंग दिल्ली पॉइंट टेबल पर पहले पर

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें दिन की समाप्ति पर दोनों मुकाबलों के नतीजे सामने थे. जिसमें हरियाणा ने तमिल टीम को हराया था और दूसरे में तेलुगु ने पटना की टीम को पटखनी दी थी. दोनों ही मैचों में रोमांच भरपूर था. जहां पटना को हराकर तेलुगु ने पहली जीत दर्ज की वहीं तमिल के हार में कही ना कही पवन सेहरावत की कमी जरुर खली. तो आइए जानते है अब पांचवें दिन के समाप्ति पर पॉइंट टेबल का हाल क्या रहा.

प्रो कबड्डी पॉइंट टेबल के बारे में बात करें तो हरियाणा अपना मुकाबला जीतें के बाद दूसरे नम्बर पर आ गई है तो वहीं दबंग दिल्ली पहले पर काबिज है. दिल्ली, बेंगलुरु और हरियाणा अपने दोनों मैच जीत चुकी है. जबकि स्कोर डिफ़रेंस के आधार पर टीमों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. तेलुगु टीम ने पहली जीत के साथ टॉप सिक्स में अपनी जगह पक्की की है. वहीं दो हार झेलने के बाद पटना की टीम 11 वें पर तो तमिल की टीम 10 वें शान पर पहुंच गई है.

नवीन कुमार रेडर की लिस्ट में टॉप पर

वहीं रेडर की बात करें तो नवीन कुमार अभी भी अव्वल नम्बर पर काबिज है. 28 रेड पॉइंट्स के साथ वह पहले नम्बर पर कायम है तो वहीं अर्जुन और मनजीत दूसरे और तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं. लीग इतिहास की सबसे शानदार टीम पटना के डिफेंडर सुनील तीन मैचों में नौ टैकल पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं कृष्ण कुमार ढुल दो मैचों में 11 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर कायम है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख