ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयबच्चों से प्रश्नपत्र में पूछा कबड्डी को लेकर गलत सवाल, सोशल मीडिया...

बच्चों से प्रश्नपत्र में पूछा कबड्डी को लेकर गलत सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बच्चों से प्रश्नपत्र में पूछा कबड्डी को लेकर गलत सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कबड्डी का खेल भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जो नहीं जानता होगा.

बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई इसके बेसिक नियम और खेल को जानता ही है.

प्रश्नपत्र में पूछा कबड्डी को लेकर गलत सवाल

भारत के प्राचीन खेलों में से एक कबड्डी गांवों में इतना मशहूर है कि हर

कोई इसे खेलने के लिए उत्सुक रहता है. इसे किताबों में विद्यालयों में भी

पढ़ाया जाने लगा है. फिजिकल एजुकेशन की किताबों में इसके बारे में विस्तृत

पाठ दिया जाता है जिसमें इसके बाद में सम्पूर्ण जानकारी भी दी होती है.

साथ ही बच्चों को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम भी देना होता है और

लिखित परीक्षा भी पास करनी होती. हाल ही में एक स्कूल के बच्चों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम था और एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया कि बच्चे देखते ही रह गए.

सोशल मीडिया पर बना कोतुहल का विषय

एग्जाम का पेपर आठवीं क्लास का था और एक सवाल की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसमें कबड्डी को लेकर एक सवाल किया गया था. और पूछा गया था कि कबड्डी की टीम में

कितने प्लेयर होते है. इसमें प्लेयर की जगह पेपर लिखा था और साथ ही आप्शन भी गलत दिए गए थे.

आप्शन में 10, 13, 12, 14 के बारे में लिखा था. अब ये आप्शन देखकर तो हर कोई हडबडा जाएगा

कि इसमें सही आप्शन कौनसा है. क्योंकि कबड्डी में तो 7 खिलाड़ी होते है एक टीम में लेकिन यहां

तो ऑप्शन ही कुछ और दे रखा था. साथ ही इसमें साफ़ भी मेंशन नहीं

था कि एक टीम के खिलाड़ियों के बारे में जानकारी है या दोनों टीमों के बारे में पूछा जा रहा है.

वैसे जानकारी के लिए बता दें यह स्कूल प्रयागराज का है और एक प्राइवेट

स्कूल है जहां पर यह गड़बड़ी मिली है. यह प्रश्न पात्र सोशल मीडिया पर

तेजी से वायरल भी हो रहा है. वैसे कबड्डी जैसे खेल के बारे में इतनी बड़ी गलती होना सही नहीं है.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख