ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयपुनेरी पलटन बनी नम्बर एक टीम, बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में...

पुनेरी पलटन बनी नम्बर एक टीम, बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में हराया

पुनेरी पलटन बनी नम्बर एक टीम, बेंगलुरु बुल्स को रोमांचक मुकाबले में हराया

प्रो कबड्डी लीग के 91वें मुकाबले में पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स आमने-सामने थी. जिसमें पुणे टीम ने बेंगलुरु को 35-33 से हराते हुए नम्बर एक पर जगह बनाई. असलम ने आखिरी रेड में अपनी टीम को जीत दिलाई. पुणे टीम कि यह 16 मैचों में 10वीं जीत है और वो इसी के साथ पहले स्थान पर आ आगे हैं. वहीं बेंगलुरु टीम कि यह पांचवीं हार है और वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

पुनेरी ने बेंगलुरु को दी मात, नम्बर एक पर आई टीम

इस मैच में पुणे टीम के लिए रेडिंग में आकाश शिंदे, असलम इनामदार और मोहित गोयत ने 6-6 रेड पॉइंट्स लिए. वहीं डिफेन्स में अबिनेश और मोहित ने तीन-तीन पॉइंट्स लिए थे. बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए. वहीं डिफेन्स में सौरभ ने सबसे ज्यादा 4 अंक अर्जित किए.

पहले हाफ कि बात करें तो पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 20-10 से बढ़त बनाई थी.पुणे टीम ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी और बेंगलुरु बुल्स के ऊपर दबाव बनाया था. मोहित गोयत और आकाश शिंदे के दम पर उन्होंने बुल्स को काफी जल्दी ऑलआउट कर दिया. पुणे टीम के पास दूसरी बार बेंगलुरु को ऑलआउट करने का मौका था. लेकिन बेंगलुरु ने असलम इनामदार को सुपर टैकल करते हुए टीम को बचाया.

दूसरे हाफ की शुरुआत में पुणे टीम ने दूसरी बार बेंगलुरु को ऑलआउट करके अपनी बढ़त को बरकरार रखा था. भरत ने टीम को वापसी कराई और इस वजह से पहली बार बेंगलुरु ने पुणे टीम को ऑलआउट किया. अंत में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था और मैच की आखिरी रेड से पहले स्कोर 33-33 से बराबरी पर आ गया था. मैच की आखिरी रेड असलम इनामदार ने की जो डू और डाई रेड की थी. अपनी टीम को बहुत ही रोमांचक जीत दिलाई. बेंगलुरु बुल्स जबरदस्त वापसी के बाद जीतने में कामयाब नहीं हुई और उसे बस एक पॉइंट मिल सका.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख