ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंराजली गांव की बेटियों का दुबई में जलवा, लीग में खेलेगी

राजली गांव की बेटियों का दुबई में जलवा, लीग में खेलेगी

राजली गांव की बेटियों का दुबई में जलवा, लीग में खेलेगी

Image Source : Google

हरियाणा के हिसार में राजली गांव की बेटियों ने विदेश में अपना नाम रोशन कर रही है. गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल की बेटियों ने कबड्डी में शानदार काम किया है. दुबई में होने वाली महिला ओपन नेशनल कबड्डी लीग में ये बेटियां भाग लेने वाली है. दुबई के शहर सवाब अली स्पोर्ट्स क्लब में यह लीग शुरू हुई है. स्कूल के प्राचार्य संदीप बूरा ने इस बात कि जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अनु ग्रेवाल, तनु ग्रेवाल, मीना चाहर, पूनम पहल इस लीग में हिस्सा लेने वाली है.

राजली गांव की बेटियों ने लीग में बिखेरा जलवा

अपने मेहनत और स्कूल प्रशासन के बलबूते पर उन्होंने इस मुकाम पर अपना स्थान बनाया है. बता दें इस लीग के उन्होंने बहुत मेहनत की है. और निरंतर अभ्यास के चलते अब वह इस स्थान पर पहुंची है. इस के तहत पूरे स्कूल प्रशासन ने और अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है.

बता दें चारों बेटियां काफी समय से इस लीग के लिए अभ्यास कर रही थी. कठिन मेहनत और शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने इसे हासिल किया है. महिलाओं के लिए पहला और सबसे बड़ा लीग दुबई में आयोजित किया जा रहा है. इस लीग में आठ टीमें बनाई गई है. जिसमें सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर इस लीग को शुरू किया गया है. इस लीग से कई सेलिब्रिटीज और मशहूर खिलाड़ी जुड़े हुए हैं.

बता दें यह टूर्नामेंट 16 जून से 27 जून तक खेला जाएगा. इसमें मैच लीग राउंड रोबिन फोर्मेट में खेले जाएंगे. वहीं इसका आयोजन शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में होने जा रहा है. बता दें इस ऑक्शन में 131 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से 102 खिलाड़ियों को खरीदा गया था. इस लीग में खिलाड़ियों की परफॉरमेंस देखते हुए टीमों ने उन्हें लिया है. वहीं महिलाओं के लिए लीग का आयोजन करना एक ऐतिहासिक कदम है जो लिया गया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख