राजस्थान के अलवर जिले में गांव भगोला के रहने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जय भगवान ने शानदार कारनामा किया है. उन्होंने कबड्डी जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय जूनियर कबड्डी टीम में स्थान पाने वाले जय भगवान ने शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम को सुर्ख़ियों में लाया है. छोटे से गांव भगोला के रहने वाले जय भगवान के पिता एक किसान है लेकिन जय भगवान की मेहनत और लगन ही जो उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है.
जय भगवान का शानदार प्रदर्शन, बचपन से रहा कबड्डी का शौक
बता दें ईरान के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 41-32 से जीत हासिल की थी. जय भगवान का इसमें प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. उन्होंने जिले का ही नहीं देश का नाम भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी बढ़ाया है. गोल्ड की जीत की ख़ुशी में गुरुवार को शाम पांच बजे उनका जोरदार स्वागत किया गाय था. गांव पहुंचने पर उनके गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया था. स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में उनका स्वागत समारोह किया गाय था. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित भी किया था.
बता दें जय भगवान को स्कूल के समय से ही कबड्डी खेलने का शौक था. तब भी उन्होंने स्कूल की ओर से कई मेडल और खिताब अपने नाम किए थे. जूनियर टीम से उन्होंने नेशनल में जगह बनाई थी. जय भगवान को कोरोना काल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद खेलों इंडिया में उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदर्शन किया था. जिसमें भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इतना ही नहीं वह प्रो कबड्डी लीग में यू मुम्बा की ओर से खेलते हैं.
18 साल के इस धुरंधर रेडर ने अब तक इस सीजन के टूर्नामेंट में टीम के लिए कई रेड अंक हासिल किए थे.. हालांकि विवो प्रो कबड्डी लीग में खेलने जय भगवान के लिए आसान नहीं रहा है. उन्होंने काफी मेहनत और लगन के साथ ही इस मुकाम को हासिल किया है. खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में भी उनके प्रदर्शन को सराहा गया था.