हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 23 मार्च से राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसके लिए देशभर से टीमें प्रतिभाग करने आ रही है. ऐसे में दिल्ली की ओर से भी कबड्डी की टीम शामिल होगी. जिसके लिए टीम का चयन हो चूका है. इस टीम की कमान निशा सम्भालेंगी. दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी.
निशा को सौंपी दिल्ली कबड्डी टीम की कप्तानी
संघ के महासचिव सुरेन्द्र सिंह के अनुसार यह तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन महेंद्रगढ़ के श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में होगा. दिल्ली कबड्डी टीम कि बात करें तो इसमें निशा, भावना यादव, ऋतू, पुनीता, विधि, अंजलि, मनीषा, थानेसर, अंजलि, सोनी पाठक, नेहा नागर और शीतल को शामिल किया गया है. वहीं टीम के प्रबन्धक के रूप में चांदनी और कोच के रूप में सुखराम तंवर को नियुक्त किया गया है.
बता दें महेंद्रगढ़ में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का 69वां सीजन खेला जाएगा. साथ ही इसका आयोजन एकेएफआई द्वारा अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के सहयोग से किया जाएगा. इससे भी जरूरी बात यह है कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप खिलाड़ियों के लिए ख़ास मौका है जिससे खिलाड़ी इस साल के आखिर में होने वाले एशियाई खेल से पहले चयनकर्ता को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं.
प्रतियोगिता में देशभर की 29 टीमें लेगी भाग
साल 2022 में आयोजित पिछले सीजन में 29 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिन्हें आठ ग्रुप में रखा गया था. हरियाणा के चरखी दादरी में हुए फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने भारतीय रेलवे को 33-31 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. हिमाचाल प्रदेश से 35-32 के अंतर से हारने के बाद हरियाणा सेमीफाइनल में बाहर हो गया था. वहीं भारतीय रेलवे ने राजस्थान को मात देकर सेमीफाइनल में 41-17 से जीत हासिल की थी.
बता दें इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे देश की लगभग 29 टीमें पहुंचेगी. राज्यसभा सांसद पंवार ने कहा कि, ‘हरियाणा को राष्ट्रीय एमेच्योर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. देशभर से आए खिलाड़ियों के लिए यहां बेहतर व्यवस्था की जाएगी. अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें.’