Image Source : Google
बिहार में राज्य कबड्डी संघ के द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इसके लिए बालिकाओं की संभावित टीम का चयन कर लिया गया है. जिसका प्रशिक्षण नालंदा में शनिवार से शुरू हुआ. इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुए खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. यह प्रशिक्षण 4 अगस्त तक किया जाने वाला है. बता दें नंदू सिंह स्मृति कांप्लेक्स राजगीर रोड़ नालंदा में यह आयोजित किया जाएगा.
नालंदा में राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग आयोजित
इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार राज्य से नालंदा समेत बेगूसराय, लखीसराय, पटना, भोजपुर, सिवान, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सारण आदि जिलों से चयनित हुए खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. बता द्दें इस प्रशिक्षण में 30 खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनमें से 12 खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना जाएगा. राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में उन 12 खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी मिलेगा.
बता दें बिहार में ही सब जूनियर नेशनल टूर्नामेंट सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बालक और बालिका दोनों वर्ग का प्रतियोगिता खेली जाएगी. इससे पहले फिटनेस को दिखाने के लिए साथ ही कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 15 दिन की ट्रेनिंग शुरू की जा रही है. नालंदा जिला कबड्डी संघ के सचिव और अंतरराष्ट्रीय अंपायर राणा रणधीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए सभी खिलाड़ियों को ट्रेनर अभिनव कुमार सिंह और ज्योति कुमारी के देखरेख में ही प्रशिक्षण दिया जाने वाला है.
इसकी शुरुआत स्थानीय लोगों के समक्ष और जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई थी. जिसमें पूर्व मुखिया विपिन कुमार, सहकारिता जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, संदीप कुमार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन कुमार, जिला कबड्डी संघ सचिव डॉ संजीत कुमार आदि मौजूद रहे थे. उन्होंने सभी ने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया. साथ ही आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन भी किया था. इसके साथ ही बताया कि ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों को खेल की हर बारीक से बारीक बातों को बताया जाएगा.