Image Source : Google
उत्तरप्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हुआ था. जिसमें गुरु काशी विश्वविद्यालय की तेम ने चंडीगढ़ की टीम को हराकर फाइनल जीता था.इस मैच में टीम के कप्तान रिंकू शर्मा का योगदान काफी रहा था. बता दें रिंकू शर्मा प्रो कबड्डी लीग में यू मुम्बा टीम का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. ऐसे में जीत के बाद रिंकू काफी उत्साहित नजर आए थे.
यूनिवर्सिटी गेम्स जीतने के बाद रिंकू है उत्साहित
रिंकू शर्मा ने कहा कि सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है. इससे हमारी टीम को आने वाले हर टूर्नामेंट में भरपूर आत्मविश्वास रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का योगदान भी इसमें काफी रहा है.’ रिंकू ने आगे बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था. हरियाणा के नानागांव के वह रहने वाले हैं. और उनके गांव में कबड्डी खेल को काफी उत्साह के साथ खेला जाता है. स्कूल जाते समय ही उन्होंने कबड्डी में अपना योगदान देना शुरू कर दिया था.
कबड्डी को करियर के रूप में चुनने पर उन्होंने कहा कि, ‘इसके लिए मेरी प्रेरणा भारतीय टीम के खिलाड़ी ही रहें हैं. उनको देखकर ही मैंने कबड्डी खेलना शुरू किया था. मेरे गांव से परदीप नरवाल, राजेश नरवाल, जोगिन्दर नरवाल जैसे खिलाड़ी निकले हैं. उन्हें देखकर ही मैंने कबड्डी खेलना शुरू किया था. उनके खेल को देखकर ही मेरे खेलने में भी आत्मविश्वास झलकता हैं.’
कहा, ‘भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा अगला लक्ष्य’
रिंकू ने आगे बताया कि, ‘मुझे अभी आगे तक का सफर तय करना है. अभी मुझे भारतीय टीम के लिए खेलना है और पदक जीतना है. यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल जीतना वाकई में काफी ख़ुशी की बात हैं. इससे हमारे आने वाले साल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिलेगा.’ बता दें प्रो कबड्डी लीग में भी हिस्सा ले रहे रिंकू वहां भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें गुरु काशी विश्वविद्यालय ने फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 44-36 के अंतर से हराया था. पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. इसके चलते टीम को जीत में शानदार उपलब्धि मिली हैं.