Image Source : Google
राजस्थान की प्रतिष्ठित कबड्डी लीग रियल कबड्डी लीग का आयोजन सितंबर के माह में होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से आयोजित की जा चुकी है. सितंबर में आयोजित होने वाले रियल कबड्डी का यह तीसरा सीजन होने वाला है. और बताया जा रहा है कि यह तीसरा सीजन, दूसरे सीजन से भी और बेहतर होगा. और इसको बड़े स्तर पर आयोजित करने की तैयारियां चल रही है. सितंबर माह के अंत में इसका आयोजन किया जाएगा.
रियल कबड्डी लीग का आयोजन जयपुर में सितम्बर से
इसकी जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक अटलॉन्चर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने दी है. उन्होंने बताया कि, ‘रियल कबड्डी सीजन 2 में 8 टीमों के बीच 32 मैच खेले गए थे. सीजन 2 में हिस्सा लेने वाले टीमों कि बात करें तो इसमें जयपुर जैगुआर, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स, मेवाड़ मोंक्स, बिकाना राइडर्स, जोधाना वारियर्स, अरावली ईगल्स और सिंह सूरमा की टीम शामिल थी. अटलांटिक स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक शुभम चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की रियल कबड्डी का सीजन 2 काफी सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ था और अब हम तीसरे सीजन को भी बड़ी सफलता के साथ आयोजित करने के लिए तत्पर है.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘घरेलू खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही इस लीग का आयोजन कर रहे हैं. जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके और वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी कर सके.’ अटलांटिक स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक लविश चौधरी ने बताया कि, ‘रियल कबड्डी स्थानीय क्षेत्रीय कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती है और उन्हें प्रदर्शन करने का भी मौका देती है. यह मंच खिलाड़ियों को खेल की दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर आता है और उसकी सहायता भी करता है.’
बता दें खिलाड़ियों को अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यहां पर प्रोत्साहित किया जाता है. क्षेत्र के साथ पूरे राजस्थान से कबड्डी के खिलाड़ी इसमें भाग लेने आते हैं और बड़ी उत्साह के साथ भाग लेते हैं.