ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खेलरियल कबड्डी लीग में जयपुर जगुआर का पॉइंट टेबल पर दबदबा, दर्शकों...

रियल कबड्डी लीग में जयपुर जगुआर का पॉइंट टेबल पर दबदबा, दर्शकों डूबे जश्न में

रियल कबड्डी लीग में जयपुर जगुआर का पॉइंट टेबल पर दबदबा, दर्शकों डूबे जश्न में

एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा जयपुर में आयोजित केईआई रियल कबड्डी लीग

के सीजन दो का आगाज शानदार हुआ है. इसके दर्शक इसे एक

फेस्टिवल के रूप में सेलिब्रेट कर रहे है. इस टूर्नामेंट के छठे

दिन भी मैच के दौरान दर्शकों ने शानदार तरीके से अपनी टीम की

हौसला-आफजाई की और म्यूजिकल शो की लाइव परफॉरमेंस पर

खूब एन्जॉय किया. केईआई रियल कबड्डी लीग के सीजन 2 में

जयपुर जगुआर सात पॉइंट्स के साथ टॉप पर है अब तक पांच मैच

रियल कबड्डी लीग में जयपुर जगुआर है टॉप पर

खेल कर तीन जीत और एक में हार का सामना कर चुकी है. दूसरी

पोजीशन पर सिंह सूरमा के तीन जीत और दो हार से 6 पॉइंट्स है.

चंबल पाइरेट्स 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जिसमें उनके तीन

जीत और दो आर शामिल है. शेखावाटी किंग्स भी 6 पायंट्स हासिल कर

टेबल में चौथे स्थान पर है इस टीम ने 6 मैच खेलकर 2 में जीत और

2 में शिकस्त खाई है. वहीं जोधाना वारियर्स भी 6 पॉइंट्स हासिल

कर पांचवें स्थान पर है. इस टीम ने तीन में जीत और दो में हार मिली है

जिसमें पांच मैच खेले है. वहीं बिकाना राइडर्स पांच पॉइंट्स के साथ छठी

पोजीशन पर है जो 2 में जीती है और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है.

वह अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेल चुकी है. वहीं बात करें मेवाड़ मॉन्क्स

कि तो वह सातवें स्थान पर काबिज है उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब

शानदार आगाज के साथ चल रहा टूर्नामेंट

तक दो अंक हासिल किए है. आठवें स्थान पर अरावली ईगल्स है जिसने अब

तक दो पॉइंट्स बनाए है और सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की हैं. लीग के छठे

दिन हुए मुकाबले में चम्बल पाइरेट्स और जयपुर जगुआर के बीच रोमांचक

और कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें चम्बल ने जयपुर को पांच पॉइंट्स से

हरा दिया है. मैन ऑफ द मैच चम्बल टीम के अजय रहे. टीम के

खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और खेल के प्रति उत्साह था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख