ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
खिलाड़ियोंरोहतक में इंटर कॉलेज स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट, चार दिन तक 16 टीमें...

रोहतक में इंटर कॉलेज स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट, चार दिन तक 16 टीमें भिड़ेंगी

रोहतक में इंटर कॉलेज स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट, चार दिन तक 16 टीमें भिड़ेंगी

हरियाणा के रोहतक में जाट कॉलेज में चार दिन के लिए इंटर कॉलेज स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इ महिला वर्ग की प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 16 कॉलेज की टीम भाग ले रही हैं. चार दिवसीय महिला और पुरुष वर्ग की कबड्डी चैंपियनशिप उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा की ओर से प्रायोजित की गई थी. बता दें इस टूर्नामेंट में खेले गए पहले मुकाबले में जीसीडब्ल्यू रोहतक ने एनबीजीएसएम कॉलेज सोहना की टीम को हराया.

इंटर कॉलेज स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट का शुरू हुआ आयोजन

दूसरे मुकाबले में गवर्नमेंट कॉलेज रेवाड़ी को टीकाराम पीजी कॉलेज सोनीपत ने हराया है. तीसरा मुकाबला जाट कॉलेज और एसडी कॉलेज हांसी की टीम के बीच हुआ था. इस मुकाबले में जाट कॉलेज जीता था. इसके बाद चौथा मुकाबला एमएम कॉलेज फतेहाबाद और टीकाराम कॉलेज के बीच हुआ था. जिसमें एमएम कॉलेज फतेहाबाद जीता था.

वहीं आज 28 फरवरी को भी अहम मुकाबले खेले जाने है. बता दें प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका एमडीयू डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन डॉक्टर आरपी गर्ग रहे थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर जिला खेल अधिकारी मूर्ति देवी और राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनम रही थी. इस कार्यक्रम के अवसर पर टूर्नामेंट के कन्वीनर डॉक्टर बलराज देशवाल, खेल आयोजन सचिव डॉक्टर सुखबीर सिन्धु, डॉक्टर जगतवीर सहरावत, डॉक्टर रामिंद्र सिंह हुड्डा, डॉक्टर सुरेश मलिक, दयानंद मलिक, डॉक्टर सूर्यप्रकाश, शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉक्टर नरेंद्र ढुल, डॉक्टर लठवाल मौजूद रहे थे.

बता दें इस दौरान खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने सम्बोधित किया था. और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘व्यक्ति को खेल से जुड़े रहना चाहिए. इससे उसका शारीरिक और मानसिक दोनों विकास सम्भव है. साथ ही खेल से इंसानियत की भावना का जन्म होता है और नेतृत्व की क्षमता भी बढ़ती है.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘खेल को आपसी मेलजोल के साथ खेलना चाहिए जिससे भाईचारा पनपता रहे. खेल में हार जीत सम्भव है लेकिन हार को दिल पर नहीं लेना चाहिए बल्कि उससे सीखना चाहिए.’

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख