शिक्षा ही नहीं बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल रही हैं और आगे भी रहती रहेंगी. हिमाचल प्रदेश की बेटियाँ भी हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है. इसी के साथ स्थानीय गांव की लड़कियां भी अपना नाम रोशन का रही है. अगर गांव में दबी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल जाए तो गांव की बेटियाँ भी विश्व जगत में अपना नाम कमा सकती है. ऐसा ही काम बड़सर उपमंडल के महारल गांव की रहने वाली साक्षी शर्मा कर रही हैं.
गांव के बेटी ने बढ़ाया नाम, साक्षी करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व
छोटे से गांव से आने वाली साक्षी ने बड़े स्तर पर अपना नाम कमाया है. और कबड्डी के खेल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर राज्य ही नहीं देश का नाम ऊंचा किया है. अपनी मेहनत और लगन के चलते वह अब नेशनल लेवल पर पहुँच चुकी है. और इतना ही नहीं वह अब अपने राज्य हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व पूरे देश में करेगी. कबड्डी के खेल में बचपन से चाव रखने वाली साक्षी ने 10वीं की पढ़ाई महारल स्कूल से ही की है. और वह फ़िलहाल हमीरपुर के एक निजी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है.
इतना ही नहीं पढ़ाई के साथ साक्षी शिव अकादमी हमीरपुर में कबड्डी की ट्रेनिंग भी लेती है. साक्षी की ही मेहनत का फल है कि वह अब 22 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अपने राज्य का नेतृत्व करने जा रही हैं. उनके कोच आशीष शाण्डिल ने बताया कि शुरू से ही साक्षी का खेलों में काफी ध्यान रहा है. वह अन्य सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेती है. और इतना ही नहीं उसमें वह जीतकर ना सिर्फ अकादमी का बल्कि आसपास के क्षेत्र का नाम भी ऊंचा किया है.
साक्षी के पिता प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि बचपन से उसे खेलों से लगाव रहा है. स्कूल के समय से ही वह खेलों में भाग लेती थी और जीतकर आती थी.