प्रो कबड्डी लीग दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय लीग है. इसमें कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते है. पिछले नौ सालों से आयोजित की जा रही इस लीग में कई टीमें हिस्सा लेती है. शुरू के लीग में कुछ आठ टीमें हिस्सा लेती थी. लेकिन अब चार टीमों और बढ़ चुकी है. इसके साथ ही टीमों की संख्या अब 12 हो चुकी है. वहीं इनमें से कुछ टीमें प्रो कबड्डी लीग में सफल टीमों में मानी जाती है. तो कुछ टीमो को फिस्सडी माना जाता है. ऐसे में प्रो कबड्डी लीग के कुछ ही फैन्स को पटा होगा कि उनकी पसंदीदा टीम का मालिक कौन है.
जानिए प्रो कबड्डी लीग की टीमों के मालिक के बारे में
हालांकि टीमों के बारे में सब जानते होंगे लेकिन पसंदीदा टीम के मालिक के बारे में कोई नहीं जानता होगा. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन टीमों के मालिक के बारे में जिन्हें कोई नहीं जानता है. इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. जिसे जानकार आप हैरान हो जाने वाले हैं.
बंगाल वॉरियर्स :
इस टीम ने एक बार ही प्रो कबड्डी लीग को जीता है. इस टीम के मालिक है फ्यूचर ग्रुप के मालिक. वहीं इस ग्रुप की कम्पनी बर्थराईट गेम्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की टीम में साझेदारी है. वहीं बता दें इसके साथ ही बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार भी इस टीम में सह मालिक की भूमिका निभाते हैं. बंगाल टीम में कई शानदार खिलाड़ी शामिल है. इसका प्रदर्शन लीग में अच्छा रहा है.
बेंगलुरु बुल्स :
बेंगलुरु बुल्स कि बात करें तो वह फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय टीम है. इस टीम में कई सीजन तक युवा खिलाड़ी पवन सहरावत ने भाग लिया था. इस टीम के मालिक कि बात करें तो कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया कंपनी इसकी मालिक है. यह इंडिया के सबसे सफल मीडिया प्रोडेक्शन में से एक हैं. बता दें इस टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल है. वहीं इस टीम ने एक बार खिताब अपने नाम किया है.
दबंग दिल्ली :
दबंग दिल्ली कि बात करें तो यह टीम एक खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर चुकी है. इस टीम ने सीजन आठ में शानदार प्रदर्शन किया था. और खिताब अपने नाम किया था. बता दें इस टीम के मालिक राधा कपूर खन्ना है. बता दें लीग में वह एकमात्र महिला है जिन्होंने टीम खरीद रखी है. बता दें उनकी एक कंपनी है डू इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी जो इस टीम को लीड करती है.
गुजरात जॉइंट्स :
गुजरात जॉइंट्स टीम के बारे में बात करें तो यह टीम ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी है. इस टीम को लीग में पांचवें सीजन में शामिल किया गया था. बता दें इस टीम के मालिक गौतम अडाणी है जो देश के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल हैं. गुजरात टीम में प्रतीक दहिया हैं जो शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं इस टीम में एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है.
हरियाणा स्टीलर्स :
हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ ख़ास नहीं रहा था और वो प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुए थे. इसी वजह से टीम ने आगामी सीजन के लिए कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है. बता दें आगामी सीजन में मनप्रीत सिंह टीम के मुख्य कोच होने वाले हैं. साथ ही टीम ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिलीज किया था. इस टीम के मालिक के बारे में बात करें तो JSW ग्रुप इस टीम की मालिक है. वहीं यह ग्रुप कई टीम को भी लीड करता है.
जयपुर पिंक पैंथर्स :
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम भी लीग की सबसे सफलतम टीम मानी जाती है. पहले सीजन को भी इस टीम ने जीता था. वहीं पिछले सीजन यानी नौवें सीजन में भी ख़िताब को अपने नाम किया था. इस टीम के मालिक कि बात करें तो एक्टर अभिषेक बच्चन इस टीम को लीड करते हैं. वहीं जीएस एंटरटेनमेंट भी इसकी सहमालिक हैं. पिछले सीजन में इस टीम के खिलाड़ी अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान पर रहे थे.
पटना पायरेट्स :
यह भी लीग कि सफलतम टीमों में मानी जाती है. वहीं इस ने तीन बार खिताब को अपने नाम किया है. इस टीम के मालिक केवीएस एनर्जी एंड स्पोर्ट्स लिमिटेड के साथ राजेश शाह भी इस टीम के मालिक हैं. पटना टीम कि बात करें तो इस टीम ने पहले अपने पिछले सीजन के डिफेन्स को रिटेन किया था और उन्हें उम्मीद होगी कि वो पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. तीन बार की पूर्व चैंपियन की शुरुआत पुनेरी पलटन के खिलाफ टाई के साथ हुई थी.
पुनेरी पलटन :
पुनेरी पलटन टीम में कई शानदार खिलाड़ी शामिल है. इस टीम के मालिक कैलाश कंदपाल हैं. जो इंश्योरकोट के भी मालिक है. जो इस टीम को लीड करती है. इस टीम का पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा था. लेकिन वह इस ख़िताब को जीतन में नाकामयाब रही थी. इस टीम ने पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी. इसके साथ ही टीम में फजल समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम को नई ऊंचाईयों पर पहुँचाने की ताकत रखते हैं. इसके साथ ही इस सीजन में उनसे आस लगाई जा रही है कि वह इस ख़िताब को जीत सकेंगे.
तमिल थलाइवाज :
तमिल टीम कि बात करें तो इस टीम में पिछले सीजन में पवन सहरावत को शामिल किया गया था. इस टीम में कई बड़े दिग्गज लोगों की साझेदारी शामिल है. इस टीम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी साझेदारी शामिल है. इतना ही नहीं साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन और राम चरण भी इस टीम से शामिल है. इस टीम ने हालांकि एक भी खिताब अपने नाम किया है लेकिन इस टीम के मालिक सितारें है तो इस वजह से टीम काफी पोपुलर है.
तेलुगु टाइटंस :
प्रो कबड्डी लीग की सबसे फिसड्डी टीम में तेलुगु का नाम शामिल है. इस टीम में तीन कंपनी की साझेदारी है. इस टीम में ग्रीनको ग्रुप, एनईडी ग्रुप और कोर ग्रीन ग्रुप शामिल है. इन तीनों की सहभागिता से टीम की रणनीति बनाई जाती है.
यू मुम्बा :
मुंबई की इस टीम ने एक बार ख़िताब अपने नाम किया है. प्रोडूसर रोनी स्क्रूवाला ने इस टीम को खरीद रखा है. वह इस टीम को अपनी कंपनी यूनीलेजर वेंचर लिमिटेड के जरिए सम्भालते हैं. बता दें इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं.
यूपी योद्धा :
वहीं यूपी योद्धा की बात करें तो इस टीम को स्पोर्ट्स कम्पनी जीएमआर लीग गेम्स सम्भालती है.