Image Source : Google
बिहार के मधेपुरा जिले में स्थित मदनपुर नया नगर में राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट राज्य से आई 22 टीमें हिस्सा ले रही है. वही कबड्डी में हिस्सा ले रही बिहार के सीवान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह को मजबूत किया है. 22 टीमों के बीच में सीवान की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में व टीम पटना की टीम से भिड़ने को तैयार है.
सीवान ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
बता दें इस प्रतियोगिता में day-night मुकाबले हो रहे हैं और इन मुकाबलों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भी उत्साह वर्धन प्राप्त कर रहे हैं. बालिकाओं में इस दौरान काफी जोश दिखाई दे रहा है. सीवान की टीम ने अपने ग्रुप के सभी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. सीवान की टीम ने चंपारण, मुंगेर, लखीसराय आदि मजबूत टीमों को हराकर ग्रुप में टॉप पोजीशन प्राप्त की है. वही प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीवान का मुकाबला भोजपुर से हुआ था. भोजपुर भी टीम को 22 अंकों से हराया और क्वार्टर फाइनल में अपने स्थान को पक्का किया था.
अब सीवान टीम का अगला मुक़ाबला पपटना की टीम से होने वाला है. इसके लिए वह कड़ा अभ्यास कर रही हैं और पूरी तैयारी के साथ इस मुकाबले में उतरने को तैयार हैं. बालिकाओं की टीम काफी जोशीले अंदाज में नजर आ रही है और मैदान में किसी भी विरोधी टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रही है. इसके साथ ही बता दें 22 टीमें जो खेल रही है इस प्रतियोगिता में उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है और साथ ही उनकी व्यवस्था को पूरी तरीके से देखरेख में रखा जा रहा है.