Image Source : Google
हिमाचल प्रदेश के शाहपुर में बोह घाटी में चार दिन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में इसका आयोजन बड़े स्तर पर किया गया था. इसमें बालक और बालिकाओं ने भाग लिया था. बता दें चार दिनों कि इस प्रतियोगिता में 475 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं इसके साथ हे 28 स्कूल के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था.
शाहपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रितिक जिला परिषद बनी थी. कबड्डी के खेल की बात करें तो लड़को के वर्ग में सिंहुवा और दरिणी टीम के बीच मुकाबला हुआ था. इसमें सिंहुवा की टीम विजेता बनी थी. टीम ने शुरू से विरोधी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. जिसके चलते हाफ तक मैच उनके पाले में रहा था. वहीं उसके बाद भी अंतिम क्षणों में उन्होंने मैच पर पकड़ बनाए रखी थी.
वहीं लड़कियों के वर्ग में मुकाबला कल्याड़ा और वोह के बीच खेला गया ता. जिसमें कल्याड़ा टीम का पलड़ा भारी रहा था. जिसमें कल्याडा टीम ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि, ‘युवा पीढ़ी भी खेलों के साथ जुड़े जिससे उनकी नशे की लत हट सके और वह खेलों की ओर करियर बना सके. पंजाब के युवा खिलाड़ी नशे में नहीं बल्कि खेलों में और शिक्षा में आगे बढे इसके लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.’
इस मौके पर कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसके साथ ही कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे थे. बता दें खेलों के विकास के लिए इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही खेल के विकास से सभी को जोड़ा जा रहा है.