ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
खिलाड़ियोंसहरसा में होगा कबड्डी लीग का भव्य आयोजन, चार टीमें लेंगी आयोजन...

सहरसा में होगा कबड्डी लीग का भव्य आयोजन, चार टीमें लेंगी आयोजन में भाग

सहरसा में होगा कबड्डी लीग का भव्य आयोजन, चार टीमें लेंगी आयोजन में भाग

बिहार राज्य के सहरसा में कबड्डी लीग का आयोजन होने वाला है. चैनपुर कबड्डी लीग सीपीएल का आयोजन उच्च विद्यालय के उत्तर के एनएच 107 के पूरब में आयोजित की जाएगी. वहीं 8 और 9 अप्रैल को इसका आयोजन किया जाना तय हुआ है. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यदि पंजाब-हरियाणा के लोग कबड्डी मैच में गोल्ड जीत सकते हैं तो बिहार की टीम भी इसके काबिल है.

सहरसा में कबड्डी लीग का 7 अप्रैल को आयोजन

आयोजनकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देना जरूरी है इसके लिए कबड्डी की प्रतियोगिताएँ ही सहायक होगी. जिले में पहली बार ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने हेतु सीकेएल उसकी को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए तैयार है. एनआरआई निरंजन ठाकुर और पूरी टीम तत्परता से तैयारी में लगी हुई है. जिसमें चार टीमों के मदद से इसका आयोजन किया जाएगा. अमेरिकन अंगद, सेवन राइडर्स, टीम राहत आर बुलराइडर प्रांत और प्रांत के बाहर के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

सभी खिलाड़ी आवेदन के माध्यम से आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी की गई हैं. वहीं खिलाड़ी इनमें भाग ले सकते हैं. वहीं सीकेएल प्रेसिडेंट उज्जवल ठाकुर ने बताया कि गांव स्तर पर होने वाला प्रयास है. दीप नारायण ठाकुर ने बताया कि इसे छात्र अपने करियर के रूप में भी अपना सकते हैं. आज यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरीके से पसंद किया जाने वाला खेल है. इससे खिलाड़ियों कि आजीविका भी उपलब्ध करवा रही है.

वहीं विकास मिश्र ने कहा कि किशोरों को समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और तनाव दूर कर हार से भी जीत की आशा रख जीवन क्षेत्र में अपने कौशल को जाहिर करने का खेल अच्छा माध्यम है. सभी क्षेत्र के खिलाड़ियों से आग्रह किया गया कि सीकेएल के वेबसाइट द सीकेएल डॉट कॉम पर जुड़ कर इस खेल की सभी अधिकतम जानकारियाँ ले सकते हैं. इस अवसर पर टीम प्रतिनिधि दीप नारायण ठाकुर, सत्य शिव कुमार झा, राहुल झा, वरुण कुमार मिश्र, मिथुन ठाकुर, टेक्निकल टीम आनंद कुमार झा और टीम कोच अमन कुमार सही अन्य मौजूद थे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख