ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयसिरासिन कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम

सिरासिन कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम

सिरासिन कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम

Image Source : Google

झारखंड के बरहरवा में स्थित सिरासिन गांव में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. इस कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों समेत कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसके आयोजन के अंतिम दिन झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके साथ ही उन्होंने कबड्डी के मैच का आनंद भी लिया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और पुरस्कार वितरण के समय ही उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी हासिल किया.

सिरासिन गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन

मैच के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया. समापन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और कहा कि भारत में खेले जाने वाले खेलों में कबड्डी का अपना ही महत्व है. कबड्डी खेल भारत का पारंपरिक खेल है. पुरातन तथ्यों में भी कबड्डी के खेल का जिक्र मिलता है. इस खेल को लोग बड़े ही उत्साह से खेलते हुए नजर आते हैं. इस खेल को खेलने के लिए खिलाड़ी में ना सिर्फ बल्कि जरूरत बल्कि बुद्धि के विकास की होने की जरूरत भी होती है.

मंत्री महोदय ने किया पुरुस्कृत

उन्होंने कहा कि कबड्डी खेलने से हमारा शरीर भी मजबूत होती है. किसी भी खेल को खेलने से आपकी सेहत में लाभ जरूर होता है. इसमें किसी एक टीम की जीत होती है लेकिन हारने वाली टीम को और प्रयास करना चाहिए जिससे वह आगे चलकर आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सके. इस दौरान बता दें अध्यक्ष अशोक दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.

बता दें कबड्डी की प्रतियोगिता में कई टीमें, कई खिलाड़ी मौजूद रहे थे. आयोजकों ने आयोजन को बड़े ही सफलता पूर्ण तरीके से समाप्त किया. इस दौरान दर्शक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया था.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख