ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयसिवान से तीन लड़कियों और एक लड़के का चयन, मंडल स्तर पर...

सिवान से तीन लड़कियों और एक लड़के का चयन, मंडल स्तर पर लेंगे भाग

सिवान से तीन लड़कियों और एक लड़के का चयन, मंडल स्तर पर लेंगे भाग

बिहार राज्य के सिवान में कई प्रतिभाओं का उदय हुआ है. यहां पर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सिवान का नाम रोशन किया है. यहां के बालक ही नहीं बालिकाएं भी अपने हुनर और प्रतिभा से देश में अपना नाम रोशन करते रहते हैं. और यह सिलसिला लगातार काफी समय से जारी है.

सिवान के बच्चों का कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ चयन

इसी क्रम में सिवान के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो प्रमंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें तीन लड़कियों क शामिल किया गया है. वहीं लड़कों की टीम में एक लड़के का चयन भी यहां से हुआ है. चारों खिलाड़ी सिवान के ही रहने वाले हैं जो पटना में आयोजित होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. साथ ही अपने प्रदर्शन से सबको मोहित करने वाले हैं. वहीं इस मौके पर जिला सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि, ‘तरंग टूर्नामेंट के लिए प्रमंडल स्तरीय मैच का आयोजन छपरा में किया गया था.’

उन्होंने आगे बताया कि, ‘इस टूर्नामेंट में कई टीमें शामिल हुई थी जिसमें जिले की टीम ने भी भाग लिया था. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर सिवान जिले के तीन बालिका वर्ग से और एक बालक वर्ग से खिलाड़ी का चयन हुआ है.’ बालिका वर्ग में रेखा कुमारी, संजू कुमारी, रेखा कुमारी का चयन हुआ है. वहीं बालक वर्ग में विशाल कुमार का राज्य स्तरीय कबड्डी तरंग टूर्नामेंट के लिए प्रमंडलीय टीम में चयन हुआ है.

दरअसल सिवान जिले से चयनित खिलाड़ियों में विशाल कुमार रेडर के रूप में टीम में हिस्सा लेंगे. वहीं खिलाड़ी रेखा कुमारी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हुई है. वहीं संजू को रेडर की भूमिका दी गई है. और सध्या डिफेंडर के रूप में टीम में जगह बनाने में सफल हुई है. बता दें यह सभी खिलाड़ी अंडर-17 के खिलाड़ी हैं. जिला सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को पहले से प्रशिक्षित किया जा रहा था. उसके बदौलत ही उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर टीम में शामिल हुए है. उन्होंने बताया कि विशाल नेशनल प्लेयर हैं. वह पहले भी नेशनल खेल चुके हैं.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख