ads banner
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
ads banner buaksib
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतंजानिया टीम में बोलेगा भारतीय कबड्डी कोच का बोलबाला, दो कोच देंगे...

तंजानिया टीम में बोलेगा भारतीय कबड्डी कोच का बोलबाला, दो कोच देंगे सेवा

तंजानिया टीम में बोलेगा भारतीय कबड्डी कोच का बोलबाला, दो कोच देंगे सेवा

भारतीय कबड्डी का जलवा पूरी दुनिया में चल रहा है. कबड्डी की स्किल भारतीय खिलाड़ियों के पास वह शायद ही किसी और देश के खिलाड़ी के पास हो. हर की खिलाड़ी भारतीय कबड्डी कोच से सीखना चाहता है. ऐसे में अब भारत के कोच तंजानिया टीम के खिलाड़ियों को भी कबड्डी सीखाते नजर आएंगे. युवा मामले और खेल मंत्रालय तंजानिया में दो भारतीय खेल प्राधिकरण कबड्डी कोच सिमरत और सौंदरराजन को यहाँ नियुक्त किया गया है.

तंजानिया टीम को कबड्डी सिखाएंगे भारतीय कोच

इन दोनों के प्रयासों से ही तंजानिया की कबड्डी को खेल सीखाते नजर आएंगे. आगामी विश्वकप को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने दो कोच को तंजानिया की टीम के लिए नियुक्त किया गया है. बता दें यह दोनों कोच साईं मुंबई और साईं बेंगलुरु से ताल्लुख रखते हैं. तंजानिया को कबड्डी सीखाने के लिए टीम के कोच को नियुक्त किया जा चुका है.
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पहल के लिए भारत सरकार का धन्यवाद है. उन्होंने इतना सहयोग किया है. ठाकुर ने आगे कहा कि यह खेलों में ज्ञान साझा करने का एक अवसर है और सरकार इस पहला को करेगी तो अच्छा रहेगा. तंजानिया कबड्डी एसोसिएशन ने भारतीय कबड्डी फेडरेशन को धन्यवाद किया है और कहा कि यह भारत की अनूठी पहल है इसके लिए भारत सरकार काफी सहयोग की पात्र है. संस्कृति विनिमय कार्यक्रम के लिए भारत सरकार का धन्यवाद है. दोनों देशों के बीच सम्बन्धों को मजबूत करने और मजबूत खेल सम्बन्धों को बनाने की मदद करेगा.
बता दें कबड्डी खिलाड़ी भारतीय कोच से सीखते रहेंगे इसके चलते उन्हें उच्च कोटि की कोचिंग प्राप्त होगी. तंजानिया कबड्डी ने कहा कि, ‘तंजानिया कबड्डी स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस पहल के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता है. भारत के साथ तंजानिया भी अपने सांस्कृतिक परिवेशों का आदान प्रदान करेगा.
बता दें भारतीय कबड्डी का विश्व स्तर पर काफी बोलबाला है और यह अब तंजानिया में भी चलेगा.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख