कबड्डी विश्वकप का आयोजन जबसे हुआ है तब से भारत अजेय रहा है. वहीं महिला कबड्डी विश्वकप 2016 में आयोजित किया गया था. इसके बाद से कोई विश्वकप का आयोजन नहीं हो पाया है. वहीं खबरें है कि मेगा इवेंट का आयोजन अब अगले साल किया जा सकता है. बता दें सबसे पहले इसका आयोजन साल 2004 में किया था जिसमें भारत जीता था. इसके बाद साल 2007 और 2016 में इसका आयोजन हुआ था.
हर बार कबड्डी विश्वकप का चैंपियन बना भारत
खबरों कि माने तो इसका आयोजन इस बार भारत के बाहर होने की सम्भावना है. वॉल्वरहैम्पटन इसकी मेजबानी करने के लिए उत्सुक है और इसके आयोजन के लिए बोली लगा रहा है. यदि यह बोली वह जीत लेता है तो वह इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार होगा और भारत से बाहर इसका आयोजन किया जाएगा. वहीं इस बार ख़ास बात यह रहेगी कि बांग्लादेश और चीनी भी इस कप में शिकरत कर सकते हैं. ताइपे बंगबन्धु कप को जीतकर बांग्लादेश ने विश्वकप में शिकरत करने के लिए खुद को क्वालीफाई कर लिया है. इसके तीसरे सीजन की मेजबानी बांग्लादेश ने ही की थी.
वहीं मौजूद विश्वकप चैंपियन कि बात करें तो वह भारत ही है. तीसरे विश्वकप के फाइनल में ईरान को हराकर भारत ने यह ख़िताब अपने नाम किया था. विश्वकप का पहला सीजन मुम्बई में साल 2004 में खेला गया था. इसका दूसरा सीजन भी भारत में साल 2007 में पावेल में खेला गया था. वहीं तीसरा सीजन भी भारत के अहमदाबाद में खेला गया था और भारत ही इसमें विजेता रहा था.
बता दें भारत की धमक वर्ल्ड कबड्डी पटल पर हमेशा रही है. देखनी वाली बात होगी कि इस बार का विश्वकप का आयजन कहां और कब होने वाला है. बता दें इससे पहले सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भारत में होगा. जिसके आधार पर ही टीम का चयन होगा. वहीं टीम एशियाई खेलों में भाग लेगी.ये एशियाई खेल सितम्बर 2023 में चीन में होने जा रहे हैं.