ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
ads banner
अंतरराष्ट्रीयतीन सीजन में विजेता रही टीम, अब 'सीजन 9' में पटना पाइरेट्स...

तीन सीजन में विजेता रही टीम, अब ‘सीजन 9’ में पटना पाइरेट्स को है जीत की दरकार

तीन सीजन में विजेता रही टीम, अब ‘सीजन 9’ में पटना पाइरेट्स को है जीत की दरकार

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 का पहला फेज इस समय बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जिसमें पटना पाइरेट्स सहित 12 टीमें अपना दमखम दिखा रही है. अभी तक कुछ 24 मुकाबले हो चुके हैं. है जिसमें 12 से 11 टीमों ने कम से कम एक जीत तो हासिल कर ही ली है. लेकिन एक टीम है जिसनें इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी क चौंका दिया है. वह है पटना पाइरेट्स की टीम जिसने तीन सीजन अपने नाम किए लेकिन इस सीजन में उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.

सीजन 9 में पटना पाइरेट्स को कब मिलेगी जीत?

गत विजेता टीम दिल्ली ऐसी टीम है जिसनें अभी तक अपने सारे मैच जीते है और पॉइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है. लेकिन बात करें पटना की टीम कि टीम उसके पास धुरधंर खिलाड़ी होने के बाद भी उसे एक भी जीत नहीं मिल सकी है. बंगाल और जयपुर की टीम ने भी इस सीजन में शानदार शुरुआत की है और वहीं हरियाणा की टीम ने भी इस बार अपने प्रदर्शन में काफी कुछ बदलाव कर पॉइंट्स टेबल में स्थान बनाया है.

सभी टीमों ने इस सीजन में कम से कम तीन मैच तो खेल ही लिए है लेकिन पटना की टीम ऐसी है जिसने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है. हालांकि बात करें तमिल टीम कि तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और उनके स्टार खिलाड़ी पवन पहले ही मैच में बाहर हो गए थे उसके बावजूद उसने एक जीत अपने नाम कर ली है.

पटना टीम कि बात करें तो इस टीम ने पहले अपने पिछले सीजन के डिफेन्स को रिटेन किया था और उन्हें उम्मीद होगी कि वो पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. तीन बार की पूर्व चैंपियन की शुरुआत पुनेरी पलटन के खिलाफ टाई के साथ हुई थी.

उन्हें इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 35-30 से, तेलुगु टीम ने 30-21 से और बंगाल की टीम ने 54-26 के बड़े अंतर से हराया था. और चार मैचों में उनके अभी तक सिर्फ चार ही अंक है और वह आखिरी स्थान पर बने हुए हैं.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://prokabaddilivescore.com/
मुझे 12 साल की उम्र से ही इस खेल में दिलचस्पी है। मैं प्रो कबड्डी का फैन हूं।

प्रो कबड्डी न्यूज़ इन हिंदी

कबड्डी हिंदी लेख